आईसीसी टी-20 विश्व कप के तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया के हिस्से में जीत आई। इससे पहले दोनों मुकाबलों में उसे क्रमशः पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इन दो हारों के बाद टीम इंडिया का अंतिम 4 में पहुंचने का सपना लगभग टूट चुका है।
ऐसे में बीते दिन यानी कि बुधवार को अफगानिस्तान के खिलाफ मिली 66 रन की जीत के बाद टीम इंडिया की उम्मीदों को बल मिला है। टीम इंडिया के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने अफगानों के खिलाफ शानदार परफॉर्मेंस किया है।
मोहम्मद शमी की बाल पर लपका था नामुमकिन लग रहा कैच
इंडिया के ओपनर बल्लेबाज इस जीत के नायक रहें। रोहित शर्मा (74रन) और केएल राहुल (69रन) बनाये। टीम इंडिया में ऑलराउंडर की हैसियत से खेल रहे रवींद्र जडेजा ने अपनी फील्डिंग से सब को आकर्षित किया। रविंद्र जडेजा ने मोहम्मद शमी की बॉल पर एक नामुमकिन सा दिखाई दे रहा कैच पकड़ लिया मगर अंपायर ने संदेह का लाभ बल्लेबाज़ को देते हुए रविंद्र जडेजा की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। यह वाकया अफगान पारी के 19 वें ओवर में हुआ।
ये भी पढ़े- रोहित, राहुल या फिर पंड्या नहीं बल्कि विराट कोहली ने इस खिलाड़ी के बांधे तारीफों के पूल
मैदानी अंपायर ने दे दिया था आउट
मोहम्मद शमी की दूसरी बॉल पर करीम जन्नत ने लंबा शॉट मारने की कोशिश की मगर शॉट की टाइमिंग ठीक ना होने के चलते गेंद रवींद्र जडेजा के आगे टप्पा खा जाएगी ऐसा मालूम पड़ रहा था लेकिन उसी समय रविन्द्र जडेजा ने हवा में शानदार डाइव लगाते हुए कैच पकड़ लिया।
Decision is not Out
but sir #jadeja wow ❤️❤️@imjadeja #INDvsAFG #viratkholi #RohitSharma #TeamIndia pic.twitter.com/LTkcmdWBcs— Journalist_Rakshit Yadav (@RakshitYadav25) November 3, 2021
रविंद्र जडेजा के पूरी तरह से आश्वस्त होने के बाद टीम के साथी खिलाड़ियों ने उनकी प्रशंसा की मगर फील्ड अंपायर ने सॉफ्ट सिग्नल आउट देते हुए तीसरे अंपायर की ओर रुख किया। तीसरे अंपायर ने काफी मशक्कत के बाद करीम जन्नत को नॉट आउट करार दिया। इसके बाद रविंद्र जडेजा और भारतीय कप्तान विराट कोहली थोड़े नाराज दिखे। मगर थर्ड अंपायर के इस फैसले का मुकाबले पर कोई असर नहीं पड़ा क्योंकि मैच पूरी तरह टीम इंडिया के पाले में था।
ये भी पढ़े- राहुल द्रविड़ बने टीम इंडिया के नए कोच, जानिए कब से संभालेंगे कमान और कितनी होगी सैलरी
गौरतलब है कि टीम इंडिया ने अपने शुरुआती दोनों मुकाबले हारने के बाद तीसरे मुकाबले में अफगानिस्तान को 66 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है। जीत के साथ अपनी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है मगर इसके लिए टीम इंडिया को अपने शेष बचे दोनों मैचों को बड़े अंतर से जीतने के साथ ही अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले में अफगानिस्तान की जीत की दुआ भी करनी होगी।