T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, जानिए किसे मिली जगह और कौन बना कप्तान

आईसीसी वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का अनाउंसमेंट हो गया है। टीम इंडिया में वर्ल्ड कप 2022 के लिए दिग्गज खिलाड़ियों को जगह मिली है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के चयनकर्ताओं ने ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर होने वाले विश्व कप के लिए जिस टीम का चुनाव किया है वह टीम बेहद मजबूत नजर आ रही।

आपको बताते चलें कि 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर टी20 विश्व कप 2022 की शुरुआत होगी। इस टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट टीम अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 28 अक्टूबर को खेलेगी।

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, आर पंत (विककीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, वाई चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, बी कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह।

स्टैंडबाई प्लेयरों की लिस्ट – मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई और दीपक चाहर।

T20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का पहला मैच चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप की शुरुआत वैसे तो 16 अक्टूबर से होनी है लेकिन टूर्नामेंट में भारत अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलकर विश्वकप के अपने सफर का आगाज करेगा। दिलचस्प बात यह है कि आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के लिए भारत और पाकिस्तान को एक ही समूह में रखा गया है।

IND vs PAK

पिछले साल यानी कि 2021 के आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने भारत को सुपर 12 के मुकाबले में 10 विकेट के अंतर से हराया था। ऐसे में अब जब भारतीय टीम 2022 के आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो उसकी निगाहें पिछली हार का बदला चुकता करने पर होंगी।

T20 वर्ल्ड कप में भारत के मुकाबले

T20 वर्ल्ड कप 2022

टीम इंडिया आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच 30 अक्टूबर को मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। भारत अपना दूसरा मुकाबला ग्रुप A की रनर-अप टीम से 27 अक्टूबर को सिडनी में खेलेगी ए की रनर अप टीम के खिलाफ खेलेगी।

टीम इंडिया का तीसरा मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होगा जो कि 23 अक्टूबर को पर्थ में खेला जाएगा। इंडिया का चौथा मैच बांग्लादेश से 2 नवंबर को एडिलेड में होगा। और टीम इंडिया का पांचवा मैच ग्रुप बी की विजेता टीम से 6 नवंबर को मेलबर्न में होगा।