T20 World Cup : अक्टूबर में टी20I विश्व कप खेला जाना है। पिछले वर्ल्ड कप में भारत का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। जहां उसे पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था। टीम इस बार अपनी पुरानी गलती से सबक लेकर पाकिस्तान के खिलाफ उतरेगी।
T20 World Cup में अगर पाकिस्तान के खिलाफ इन 11 धुरंधर खिलाड़ियों के साथ उतरी टीम इंडिया तो जीत सकती है मुकाबला
1. रोहित शर्मा
रोहित शर्मा इस टी20I वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भारतीय कैप्टन होंगे। पिछले साल विराट की कप्तानी में टीम को पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था। भारत की टीम पहली बार वर्ल्ड कप मुकाबले में पाकिस्तान से हारी थी।
रोहित की किस्मत आईसीसी इवेंट्स में विराट से अच्छी है। ऐसे में उम्मीद है की टीम पाकिस्तान के विरुद्ध मुकाबला जीत पाए। रोहित बतौर सलामी बल्लेबाज उतरेंगे। पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने अभी तक 8 टी 20I खेले हैं जिसमें उनके नाम केवल 70 रन है। वो इन आंकड़ों में सुधार लाना चाहेंगे।
2. के एल राहुल
राहुल कुछ समय से इंजरी के चलते टीम से बाहर हैं। पर वह बतौर ओपनर टीम को पहली पसंद रहें है। ऐसे में वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के विरुद्ध उनका टीम में होना अति महत्वपूर्ण हैं।
टी 20I में उनका पाकिस्तान से केवल एक बार सामना हुआ है। जिसमें वो केवल तीन रन बना कर आउट हो गए थे। पर कुछ वर्षो में वह टीम के लिए काफी रन बनाते आए है।
3. विराट कोहली
अनुभव की बात करे तो इस खिलाड़ी में उसकी कोई कमी नहीं। कमी है तो केवल फॉर्म की वह भी शायद एक अच्छी पारी आते ही वापिस आ जाए। वैसे भी विराट जब जब पाकिस्तान के विरुद्ध खेलते है उनका बल्ला खूब चलता हैं। टी 20I में पाकिस्तान के खिलाफ उनका औसत 77 से भी ऊपर है। वह टीम के मुख्य खिलाड़ी होंगे।
4. सूर्यकुमार यादव
इस खिलाड़ी की तुलना एबी डिविलियर्स से की जाती है। क्योंकि ये उन्ही की तरह ग्राउंड के चारों ओर शॉट्स खेलते हैं। हाल ही में इंग्लैंड के विरुद्ध यादव ने अपना पहला टी 20I शतक भी लगाया था। अगर उनका ये फॉर्म जारी रहता है तो टी20I विश्वकप (T20 World Cup) में वह पाकिस्तान के विरुद्ध कमाल करते नजर आ सकते हैं।
5. हार्दिक पांड्या
हाल में ही भारत के लिए सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले ये ऑल राउंडर खिलाड़ी की पिछले टी 20I वर्ल्ड कप में सबको कमी खली थी। हार्दिक हाल ने शानदार फार्म में है वह विकेट भी ले रहें है रन भी बना रहें है। टीम के लिए फिनिशिंग भी कर रहें है। ऐसे में वह टीम के लिए एक्स फैक्टर होंगे।
6. ऋषभ पंत
महेंद्र सिंह धौनी के बाद से ही पंत भारत के लिए विकेटकीपिंग की पहली पसंद हैं। वह एक शानदार विकेटकीपर है। साथ ही वह तेज गति से रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उनका जैसा खिलाड़ी किसी भी टीम के लिए बहुत खास होता है।वह कभी भी अपने ऊपर प्रेशर हावी नहीं होने देते हैं।
7. रविंद्र जडेजा
भारत के सबसे बेहतरीन ऑल राउंडर टीम की बल्लेबाजी यूनिट को गहराई देंगे। उन्होंने हाल फिलहाल में बल्ले से काफी रन बनाए हैं। साथ ही वह एक बेहतरीन फील्डर है। वह अपनी फील्डिंग से भी मैच बदल देते है। पाकिस्तान के खिलाफ उनके योगदान पर टीम की जीत निर्भर कर सकती हैं।
8. भुवनेश्वर कुमार
कुमार ने जबसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर वापसी की है। वह शानदार दिख रहें हैं। उनकी गेंद दोनों तरफ स्विंग कर रहीं है। साथ ही वह पहले ओवर में विकेट निकाल रहें है। जिससे विपक्षी टीम दबाव में नज़र आ रहीं है। वह भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे।
9. जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह, टीम के मुख्य गेंदबाज है। उनकी सटीक गेंदबाजी के आगे कोई भी बल्लेबाज ज्यादा नहीं टिक पाता है। डेथ ओवर में वह एक खतरनाक गेंदबाज है। जो काफी कम टोटल को भी डिफेंड करने का दमखम रखते हैं।
10. मोहम्मद सिराज
टीम ने सिराज को जब जब मौका दिया है। उन्होंने विकेट ले कर अपना योगदान दिया हैं। वह हमेशा अटैक करते हुए नज़र आते है। उनकी कोशिश हमेशा विपक्ष के ऊपर दबाव बना कर विकेट हासिल करने के होती है।
11. युजवेंद्र चहल
चहल भारत के प्रमुख स्पिन गेंदबाज के रूप में उभर रहें है। वह जिस भी मैच में खेलते है विकेट जरूर निकालते है। उनके फिरकी और चतुराई के सामने दूसरी टीम संघर्ष करती नज़र आती है। पाकिस्तान के खिलाफ उनकी फिरकी टीम के काम आ सकती हैं।