आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन इस बार ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर होना है। T20 क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट यानी कि टी-20 विश्व कप की शुरुआत 16 अक्टूबर से होगी। ऐसे में इस टूर्नामेंट को लेकर पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस का उत्साह अभी से देखने लायक है। भारतीय टीम टूर्नामेंट में अपने सफर की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेल कर करेगी।
ऐसे में आइए नजर डालते हैं उन 11 खिलाड़ियों पर जिनकी बदौलत भारतीय टीम साल 2022 का T20 वर्ल्ड कप अपने नाम कर सकती है।
आपको बताते चलें कि भारतीय टीम T20 सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को हराकर ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। 23 अक्टूबर को भारत पाकिस्तान के विरुद्ध अपना मुकाबला खेल कर सफर की शुरुआत करेगी।
भारतीय टीम अपना सफर फाइनल तक पहुंचकर वर्ल्ड कप का खिताब जीतना चाहेगी। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए जानने का प्रयास करते हैं कि भारतीय टीम किन11 खिलाड़ियों पर जिनकी बदौलत भारतीय टीम साल 2022 का T20 वर्ल्ड कप अपने नाम कर सकती है।
कप्तान Rohit के साथ केएल राहुल करेंगे ओपनिंग
आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में भारतीय टीम प्रबंधन कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ उपकप्तान केएल राहुल (KL Rahul) को पारी की शुरुआत का मौका दे सकती है। इन दोनों खिलाड़ियों का बल्ला एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहा था।
मगर रोहित और राहुल का बल्ला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई T20 सीरीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने में कामयाब रहा है। केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज में एक अर्धशतक बनाया था। वहीं, उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक के बाद एक पहले और दूसरे टी-20 मुकाबले में हाफ सेंचुरी जमाई थी।
दूसरी तरफ कप्तान रोहित शर्मा ने भी इन दोनों देशों के खिलाफ बल्ले से लय में लौटने के संकेत दिए हैं। रोहित शर्मा का वर्ल्ड कप के लिए टीम में होना बहुत ही जरूरी है। रोहित शर्मा का बल्ला गरजता है उस दिन विपक्षी टीम के बल्लेबाजों की शामत आनी बिल्कुल तय होती है। ऐसे में रोहित शर्मा के प्रदर्शन को नजरअंदाज किया जाना उचित नहीं है।
मध्यक्रम में देखने को मिलेगा इन खिलाडियों का जलवा
हाल ही में भारतीय टीम के लिए टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) ने जमकर रन बनाए हैं। दोनों बल्लेबाजों के बल्ले से खूब रन बरस रहे हैं। ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में विराट कोहली नंबर 3 पर जबकि सूर्यकुमार यादव नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं।
इन दोनों खिलाड़ियों ने टी20 के 10 मुकाबलों में साथ बल्लेबाजी करते हुए 55 के एवरेज पर 440 रन बनाए हैं। इस दौरान दोनों के बीच 2 शतकीय और एक अर्धशतकीय साझेदारी हुई है। ऐसे में यह दोनों बल्लेबाज पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप के मुकाबले में कोहराम मचा सकते हैं।
इन खिलाड़ियों के कंधों पर होगा मैच फिनिश करने का दारोमदार
आगामी 23 अक्टूबर को भारत के हरफनमौला ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में फिनिशर की भूमिका में देखे जा सकते हैं। दूसरी तरफ उनका साथ देने के लिए दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) भी बल्ले से पुरजोर कोशिश करते दिखाई पड़ सकते हैं।
आपको बताते चलें कि इन दोनों खिलाड़ियों ने बीते समय में भारतीय टीम के लिए डेथ ओवरों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचाया है। इन दोनों के अलावा अक्षर पटेल के अंदर भी आखिरी के चोरों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने की क्षमता है।
ये भी पढ़ें- क्रिस गेल ने की भविष्यवाणी, T20 वर्ल्ड कप का फाइनल भारत-PAK नहीं बल्कि इन दो टीमों के बीच होगा
ऐसा हो सकता है टीम इंडिया का गेंदबाजी लाइनअप
आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में जसप्रीत बुमराह का कहर नहीं देखने को मिलेगा। जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) की गैरमौजूदगी में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करते देखे जाएंगे। साथ ही उनका साथ देने के लिए प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा अर्शदीप सिंह और हर्षल पटेल को भी शामिल करेंगे।
वहीं, ऑलराउंडर हार्दिक भी गेंदबाजी से विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को परेशान करेंगे। दूसरी तरफ अगर बात करें स्पिन गेंदबाजी की तो स्पिनर के तौर पर पाकिस्तान के खिलाफ अक्षर पटेल के साथ यजुवेंद्र चहल को मौका मिल सकता है।
टी20 वर्ल्ड कप में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन :-
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिह और युजवेंद्र चहल।
ये भी पढ़ें- साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया के 2-1 से ODI सीरीज जीत के 3 बड़े कारण, आखिरी सबसे अहम