India vs Pakistan Live : शान मसूद ( 52) और इफ्तिखार अहमद (51) के अर्धशतकों की बदौलत पाकिस्तान की टीम ने भारत के सामने निर्धारित 20 ओवर में अपने 8 विकेट खोकर 160 रनों का लक्ष्य रखा है। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा सिर्फ शाहीन अफरीदी (Shahin Afridi) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके उन्होंने 8 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की बदौलत 16 रन बनाए। भारत के लिए इस मुकाबले में सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने लिए। जबकि मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार को भी एक-एक विकेट मिला।
पाकिस्तान की शुरुआत रही खराब
भारत के खिलाफ मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने वाली पाकिस्तान की शुरुआत काफी खराब रही। पाकिस्तान की टीम को पहला झटका युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने दिया। उन्होंने कप्तान बाबर आजम (0) को 1 रन के कुल योग पर पगबाधा (LBW) करके पवेलियन की राह दिखाई। पाकिस्तान का दूसरा विकेट 15 रनों के कुल योग पर गिरा। पाकिस्तान को दूसरा झटका भी अर्शदीप सिंह ने दिया। उन्होंने मोहम्मद रिजवान को भुवनेश्वर के हाथों लपकवाया।
इफ्तिखार और शान मसूद ने की शानदार बल्लेबाजी
भारत के खिलाफ पाकिस्तान के चौथे नंबर के बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद ने शीर्षक्रम के फ्लॉप होने के बाद 34 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के लगाकर 51 रनों की शानदार पारी खेली। जबकि शान मसूद ने 42 गेंदों पर पांच चौके लगाकर 52 रनों की नाबाद पारी खेली। इन दोनों खिलाड़ियों की पारियों के बलबूते पाकिस्तान की टीम भारत को मुकाबले में 160 रनों का लक्ष्य दे सकी है।
पिछले साल भारत के खिलाफ हीरो रहे रिजवान और बाबर हुए खिलाफ
पिछले साल यूएई में खेले गए आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने मिलकर टीम इंडिया को 10 विकेट से परास्त करने में अहम भूमिका निभाई थी। लेकिन अब जब दोबारा दोनों टीमों की भिड़ंत वर्ल्ड कप में हुई है तो पाकिस्तान के दोनों खिलाड़ी सुपर फ्लॉप साबित हुए हैं।
हार्दिक पांड्या और अर्शदीप ने गेंदबाजी में किया कमाल
भारत के दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह बेहतरीन गेंदबाजी की। हार्दिक ने ने पाकिस्तान के खिलाफ 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 30 रन के एवज में कुल 3 विकेट चटकाए। उन्होंने शादाब खान (5), हैदर अली (2) और मोहम्मद नवाज (9) को पवेलियन भेजा। जबकि अर्शदीप ने पाकिस्तान के दोनों सलामी बल्लेबाजों के अलावा आसिफ अली को पवेलियन की राह दिखाई। मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार को भी एक-एक सफलता मिली।