T20 World Cup: आईसीसी T-20 वर्ल्ड कप का समापन हो गया है। फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को आठ विकेट की एकतरफा मात देते हुए खिताब पर कब्जा जमाया है। मुकाबला जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम को विश्व विजेता बनने पर पुरस्कार राशि(प्राइज मनी) 16 लाख डॉलर (11.91 करोड़ रूपए) प्राप्त हुए।
इस टूर्नामेंट में उपविजेता का बनी न्यूजीलैंड की टीम को 8 लाख डॉलर(5.96 करोड़ रुपये) प्राइज मनी के तौर पर मिले फाइनल मुकाबले में ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मिशेल मार्श को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया जबकि उनके साथी डेविड वॉर्नर को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।
फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया पहले बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने चार विकेट खोते हुए 172 रन बनाएं। जिसे आस्ट्रेलिया की टीम ने 18.5 ओवरों 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिशेल मार्श 77 रन और डेविड वार्नर 53 रन ऑस्ट्रेलिया की जीत में अहम योगदान दिया।
ये भी पढ़ें- 3 वजह जो ऑस्ट्रेलिया को बनाया टी-20 का नया चैम्पियन, आखिरी सबसे अहम कारण
किस टीम के हिस्से आई कितनी प्राइज मनी?
1-T20 विश्व कप विजेता 2021 ऑस्ट्रेलिया को विजेता बनने के बाद 16 लाख डॉलर(11.91करोड़) की प्राइस मनी मिली।
2- पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाने वाली न्यूजीलैंड की टीम फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार के बावजूद 8 लाख डॉलर (5.96 करोड़ रूपए) की प्राइज मनी मिली।
3- सेमी फाइनल मुकाबले मैं हार कर बाहर होने वाली पाकिस्तान और इंग्लैंड को 4 लाख डॉलर( 2.98 करोड़ रूपए) पुरस्कार राशि के तौर पर मिले।
4- सुपर-12 चरण में प्रत्येक मैच जीतने के एवज में टीमों को 40 हज़ार डॉलर (29.77 लाख रूपए) मिले। इसी के साथ सुपर-12 स्टेज से बाहर होने वाली टीमों को 70 हजार डॉलर (52. 11 लाख रूपए) मिले।
5- आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के राउंड वन में प्रत्येक मैच जीतने पर टीम को 40 हज़ार डॉलर (29.77 लाख रूपए) मिले।
भारत को मिलने वाली प्राइज मनी
भारतीय टीम सुपर 12 स्टेज से बाहर हो गई थी। मगर इस दौरान उसने तीन मुकाबले अपने नाम किए थे। इंडिया को प्रत्येक मैच जीतने के एवज में तीन मैचों के हिसाब से 120 हजार डॉलर और सुपर-12 से बाहर होने पर 70 हज़ार डॉलर (52.11 लाख रूपए) मिले। भारतीय टीम को कुल पुरस्कार राशि के तौर पर 190 हज़ार डॉलर यानि की लगभग 1.4 करोड़ रुपये मिलें।