हिरा’सत में लिया गया ताहिर हुसैन का भाई शाह आलम

उत्तर पूर्व दिल्ली हिं’सा मामले में पु’लिस अपनी कार्र’वाई तेज कर दी है। इसी कड़ी में दोपहर पु’लिस ने आम आदमी पार्टी के निलं’बित पार्षद ताहिर हुसैन के भाई शाह आलम को हिरा’सत में ले लिया। उसकी तलाश पु’लिस बीते कई दिनों से कर रही थी। फिलहाल पु’लिस उससे उत्तर पूर्वी हिं’सा मामले को लेकर पूछ’ताछ कर रही है। इसके अलावा अंकित शर्मा म’र्डर के’स पर भी पूछ’ताछ की जा रही है। बता दें, आम आदमी पार्टी के निलं’बित पार्षद ताहिर हुसैन के भाई शाह आलम पर चांद’बाग हिं’सा में शामिल होने का आ’रोप है।

आपको बता दें, आप के निलं’बित पार्षद ताहिर हुसैन के चांद बाग स्थित घर के छत पर पे’ट्रोल ब’म और प’त्थर मिले थे। इसके बाद से ताहिर हुसैन घर से फ’रार चल रहा था। हाल ही में ताहिर हुसैन कोर्ट में स’रेंडर करने के लिए पहुंचा था लेकिन दिल्ली पु’लिस ने कोर्ट परिसर से ही उसे हिरास’त में ले लिया था।

सूत्रों के मुताबिक ताहिर हुसैन ने दिल्ली पु’लिस को बताया है कि वह भा’गने के बाद मुस्तफाबाद, बिहार और सरेंडर से 2 दिन पहले तक ओखला में रहा था। मालूम हो कि ताहिर हुसैन को कोर्ट ने गुरुवार को सात दिनों की पु’लिस रि’मांड में भेज दिया था। मालूम हो कि,दिल्ली पु’लिस ने बीते शनिवार को तीन अन्य आरो’पियों को गिर’फ्तार किया था। इनमें लियाकत आली,रियासत आली और तारिक रिज़वी नाम शामिल है। पु’लिस के मुताबिक, लियाकत और रियासत पर चांदबाग हिं’सा में शामिल होने का आ’रोप है। इसके अलावा तारिक रिजवी पर ताहिर हुसैन को फ’रार होने के बाद उसकी मदद करने का आ’रोप है।

बताते चले कि, दिल्ली हिं’सा में अब तक कुल 53 लोगों की जा’न चली गई है। इसके अलावा अब भी करीब दर्जन लोग अ’स्पतालों में भ’र्ती हैं। वहीं दिल्ली पु’लिस ने बीते शनिवार को बताया है कि अब तक दिल्ली हिं’सा मामले में कुल 690 मामले द’र्ज किए गए हैं। इसके अलावा पु’लिस ने कार्रवाई करते हुए करीब 2200 लोगों को हि’रासत में लिया है। फिलहाल पूरे मामले की जां’च जारी है।