बल्ले से तूफान मचाने को एन जगदीशन और साई सुदर्शन तैयार, 3 साल से टीम इंडिया से दूर स्टार को मिला मौका

एन जगदीशन: अभी कुछ ही दिनों पहले वनडे फॉर्मेट के आधार पर खेले जाने वाले विजय हजारे टूर्नामेंट का सफल समापन हुआ है। अब इसके बाद भारत की घरेलू सरजमीं पर रणजी ट्रॉफी के सत्र का आरंभ होने जा रहा है। ऐसे में घरेलू क्रिकेट खेलने वाली टीमें अपनी स्क्वायड का अनाउंसमेंट कर रही है।

इसी कड़ी में तमिलनाडु ने भी अपनी टीम की घोषणा की है। तमिलनाडु ने अपनी टीम का ऐलान करते हुए बाबा इंद्रजीत को रणजी ट्रॉफी के लिए टीम का कप्तान नियुक्त किया है। तमिलनाडु टीम मैनेजमेंट ने स्पिनर खिलाड़ी आर किशोर को टीम का उपकप्तान बनाया है।

इन दोनों खिलाड़ियों के अतिरिक्त टीम में स्पिनर अजीत राम, बल्लेबाज अफ़फाक ख़ान और फास्ट बॉलर त्रिलोकनाग जैसे खिलाड़ियों को भी टीम में जगह मिली है।

जबकि गौर करने वाली बात यह है कि चोट के चलते सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा नहीं ले पाने वाले सीनियर ऑलराउंडर विजय शंकर टीम में वापसी करने में कामयाब रहे हैं।

बताते चले कि विजय शकंर ने टीम इंडिया से लंबे समय से दूर चल रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच जून, 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था।

इस दिग्गज की तमिलनाडु को खलेगी कमी

दरअसल, तमिलनाडु के सामने इस रणजी ट्रॉफी में कई मुश्किलें सामने रहने वाली है, क्योंकि टीम के दिग्गज बल्लेबाज शाहरुख खान घुटने की चोट के कारण क्रिकेट के मैदान से दूर हैं।

तमिलनाडु क्रिकेट संघ के मानद सचिव आर आई पलानी ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया है कि टीम इंडिया के क्रिकेटर वाशिंगटन सुंदर और रविचंद्रन अश्विन जब टीम में चयन के लिए उपलब्ध होंगे। उसी दौरान उन्हें टीम से जोड़ा जाएगा।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN: सुनील गावस्कर ने बताया असली कारण, आखिर क्यों टीम इंडिया को मिली दूसरे वनडे में हार?

बाबा इंद्रजीत बल्लेबाजी के साथ संभालेंगे ये दायित्व

रणजी ट्रॉफी के लिए तमिलनाडु के कप्तान बनाए गए बाबा इंद्रजीत एक बल्लेबाज के तौर पर खेलते हैं। और यह जरूरत पड़ने पर टीम के लिए विकेटकीपर की भूमिका भी अदा कर सकते हैं।

इसके अलावा उनके अंदर लिंग स्पिन गेंदबाजी करने की भी काबिलियत है। इस खिलाड़ी ने तमिलनाडु की टीम में अपनी मजबूत पकड़ बना ली है और अपने शानदार प्रदर्शन के बलबूते टीम में टिके हुए हैं। बाबा इंद्रजीत ने साल 2017 -18 में अपने कैरियर को बेहतर ढंग से संवारा था। इस दौरान उन्होंने दलीप ट्रॉफी की शुरुआत में दोहरा शतक लगाया था।

रणजी ट्रॉफी के शुरुआती मुकाबलों के लिए तमिलनाडु की टीम इस प्रकार है:

बाबा इंद्रजीत (कप्तान), आर साई किशोर (उप-कप्तान), बाबा अपराजित, बी साई सुदर्शन, एन जगदीशन (विकेटकीपर). प्रदोष रंजन पॉल, एनएस चतुर्वेद, अफ्फान खादर, विजय शंकर, आर केविन (विकेटकीपर), अजीत राम, संदीप वॉरियर, अश्विन क्रिस्ट, एल विग्नेश और त्रिलोक नाग।

ये भी पढ़ें : KKR ने निकाला तो युवा ने दिया करारा जवाब, अकेले दम पर टीम को जीता दिया विजय हजारे ट्रॉफी का ख़िताब