एन जगदीशन ने बल्ले से मचाई तबाही, राजस्थान राॅयल्स के धुरंधर ने झटके 4 विकेट, शाहरुख खान की टीम जीती

एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए रणजी के एक मुकाबले में तमिलनाडु की टीम ने असम की टीम की पारी और 70 रन से मात दी। इसी के साथ तमिलनाडु एलिट ग्रुप B में पांचवे स्थान पर पहुंच गई है।

ये इस साल तमिलनाडु की पहली जीत है। टॉस जीत तमिलनाडु ने पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए पहली पारी में 540 रन बनाए। जवाब में असम की टीम दोनों पारियों में मिला के भी इतने रन नहीं बना पाई।

एन जगदीशन ने एक बार फिर ठोका शतक, रंजन पॉल और विजय शंकर ने भी खेली शतकीय पारियां

बल्लेबाजी करने आई तमिलनाडु की टीम को एक बार फिर स्टार बल्लेबाज एन जगदीशन ने अच्छी शुरुआत दिलाई। उन्होंने 152 गेंदों पर 125 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 14 चौके आए।

इसके अलावा मिडल ऑर्डर में पी रंजन पॉल और विजय शंकर ने भी शतक लगाए। रंजन पॉल ने 153 रन की पारी खेली वहीं विजय शंकर के बल्ले से भी 112 रन आए। इन तीनों की पारी के बलबूते टीम ने 540 रन बनाए। पावर हिटर शाहरुख खान कुछ खास नहीं कर पाए और गोल्डन डक पर आउट हुए।

रियान पराग ने लिए चार विकेट, बल्लेबाजी में भी दिखाया दमखम खेली 48 रन की पारी

असम की तरफ से आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रियान पराग ने एक बार फिर अच्छी गेंदबाजी करते हुए चार विकेट लिए। 540 के लक्ष्य का पीछा करने आई असम टीम के लिए एकमात्र योद्धा रहे स्वरूपम, उन्होंने 74 रन की पारी, उसके अलावा रियान पराग ने भी 48 रन बनाए।

ये भी पढ़ें- बिहार के लाल ने रणजी ट्रॉफी में गेंद से बरपाया कहर, मैच में 10 विकेट लेकर ठोकी टीम इंडिया में एंट्री की दावेदारी

पहली पारी में तमिलनाडु की टीम से सबसे ज्यादा विकेट अजीत राम ने लिए। उन्होंने कुल चार विकेट लिए। असम की टीम 266 रन में ऑल आउट होने के बाद एक बार फिर बल्लेबाजी करने  आई।

अजीत राम ने पूरे मैच में लिए 9 विकेट, जीता मैन ऑफ द मैच का खिताब

दूसरी पारी में उनका केवल एक बल्लेबाज रिशव दास अर्धशतक लगा पाया। उनके अलावा कोई भी फिफ्टी प्लस स्कोर दर्ज नहीं कर पाया।

जिसके चलते दूसरी पारी में असम की टीम 204 रन पर ऑल आउट हो ये मैच पारी और 70 रन से हार गई। दूसरी पारी में भी सबसे ज्यादा विकेट (5) अजीत राम ने लिए। उनको 9 विकेट लेने के लिए मैन आफ द मैच का खिताब मिला।

ये भी पढ़ें- पिता राहुल द्रविड़ के नक्शेकदम पर बेटे ने दी धमाकेदार दस्तक, इस टीम की मिली कप्तानी की बागडोर