तैयार हो रहा दूसरा गौतम गंभीर, 200 स्ट्राइक से बल्ले से मचाता तूफान, जल्द मिल सकता टीम इंडिया में मौका

मौजूदा समय में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) का आयोजन किया जा रहा है। यह ट्रॉफी T20 फॉर्मेट के आधार पर खेली जाती है।

लेकिन भारतीय घरेलू क्रिकेट की सबसे जानी पहचानी रणजी ट्रॉफी में क्रिकेटर एक से एक रिकॉर्ड अपने नाम करके देश दुनिया में खुद का नाम रोशन करते हैं।

रणजी ट्रॉफी 2024-25 (Ranji Trophy 2024-25) के एडिशन में कई बल्लेबाजी ने अपने शानदार प्रदर्शन से जलवा बिखेरा है।

लेकिन इस आर्टिकल के जरिए हम उसे खिलाड़ी की बात करने वाले हैं जिन्होंने रणजी ट्रॉफी में पिछले साल एक मैराथन पारी खेली थी। इस मैराथन पारी के दौरान वह वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा के 400 रनों के रिकॉर्ड से महज़ 34 रन दूर रह गए थे।

हैदराबाद की इस बल्लेबाज ने बनाये थे 366 रन

रणजी ट्रॉफी के पिछले सीजन यानी कि साल 2023 और साल 2024 में हैदराबाद के लिए खेलते हुए तन्मय अग्रवाल अरुणाचल प्रदेश के विरुद्ध 181 गेंद पर 34 चौके और 26 छक्के लगाकर 366 रनों की तूफानी पारी खेली थी।

अगर इस पारी के दौरान तन्मय के स्ट्राइक रेट की बात करें तो उन्होंने 200 से अधिक के स्ट्राइक रेट के साथ बैटिंग की थी। लेकिन वह ब्रायन लारा के 400 रनों के रिकॉर्ड से 34 रन पीछे रह गए थे।

ये भी पढ़ें- तैयार हो रहा एक और लक्ष्मीपति बालाजी, गेंद से मचा रहा गदर, अब ठोका टीम इंडिया का दरवाजा

गौतम गंभीर की तरह बल्ले से मचाते धमाल

गौरतलब है कि तन्मय अग्रवाल की बल्लेबाजी करने की तकनीक आमतौर पर मजबूत और आक्रामक दोनों मानी जाती है। इसके अलावा क्रिकेट फैंस उनकी बल्लेबाजी की तुलना भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर से करते हैं जाती है।

तन्मय गौतम गंभीर की तरह पारी को स्थिरता देने के साथ-साथ जरूरत पड़ने पर तेजी से रन बनाने में माहिर जाते हैं। इसके अलावा उनकी टाइमिंग और ऑफ-साइड के शॉट्स में भी समानता देखने को मिलती है।

ऐसे में अगर तन्मय अग्रवाल अपने बल्लेबाजी का प्रदर्शन लगातार जारी रखते हैं तो आने वाले समय में वो टीम इंडिया तक का सफर तय कर सकते हैं।

ऐसा रहा था मैच का परिणाम

पिछले साल अरुणाचल बनाम हैदराबाद के इस मुकाबले में अरुणाचल प्रदेश की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए स्कोर बोर्ड पर सिर्फ 172 रन लगाए थे। जवाब में पहली पारी में हैदराबाद की टीम ने चार विकेट पर 615 रन बना डाले थे।

इस इनिंग में तन्मय अग्रवाल ने 366 रनों की शानदार पारी खेली थी। पहली पारी में 172 रन बनाने वाली अरुणाचल प्रदेश की टीम दूसरी पारी में 256 रन ही बना सकी थी। ऐसे में हैदराबाद की टीम ने एक परी और 187 रनों से बड़ी जीत हासिल की थी।

गौरतलब है कि तन्मय अग्रवाल इंडियन प्रीमियर लीग का भी कर हो चुके हैं इन्हें साल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अपने साथ जोड़ा था लेकिन उसे दौरान उन्हें एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला था।

ये भी पढ़ें- पृथ्वी शाॅ रहे फ्लाॅप, फिर कप्तान ने उठाया बीड़ा, 39 गेंद में 71 रन ठोक अकेले दिला दी टीम को जीत