महिला एशिया कप के आठवें संस्करण में शनिवार, 15 अक्टूबर को सिलहट इंटरनेशनल स्टेडियम में एकतरफा मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 8 विकेट से मात दी।
वीमेन इन ब्लू के लिए ये मैच बहुत आसान रहा क्योंकि हाल में ही टीम इंग्लैंड को उनकी ही सरजमी पर वन डे में क्लीन स्वीप करके आई थी। इस जीत की अगुवाई की, रेणुका सिंह ने जिन्होंने केवल 5 रन देकर तीन विकेट हासिल किए वह भी तीन ओवर में। जिसके चलते श्रीलंका की टीम केवल 65 रन ही बना पाई।
स्मृति मांधना ने खेली अर्धशतकीय पारी
The winning six by Smriti Mandhana, she scored fifty from just 25 balls in the Asia Cup final. pic.twitter.com/7prPY7nodU
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 15, 2022
एक औसत लक्ष्य का पीछा करते हुए, भारत ने विस्फोटक शुरुआत की। भारत ने इस दौरान शेफाली वर्मा और जेमिमा रॉड्रिक्स का विकेट भी खोया। पर दूसरे छोर से स्मृति मांधना चौके छक्के लगाती रही। जिससे भारत ने केवल 8.3 ओवर में मैच अपने नाम किया। स्मृति ने अर्धशतकीय पारी खेली।
रेणुका सिंह का हौसला बढ़ाते हुए टीम का वीडियो हुआ वायरल
Captured a beautiful story👇
Renuka Singh Thakur was a bit nervous and wanted to have a translator for her post match chat.
But her team gave her the confidence and she went alone 💙
So much to love about this team 😍 #CricketTwitter #WomensAsiaCup2022 pic.twitter.com/UVDcPFn5Lm
— Female Cricket (@imfemalecricket) October 15, 2022
मैच के बाद एक वीडियो ने सभी भारतीय महिला क्रिकेट टीम के प्रशंसकों को खुश कर दिया। जहां रेणुका सिंह को देखा जा सकता है जिन्हें अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला था। इस दौरान बातचीत के दौरान रेणुका अपने साथ ट्रांसलेटर को ले जाना चाहती थी।
पर उनके टीम मेट्स ने उनका हौसला बढ़ाया जिसके बाद रेणुका ठाकुर खुद प्रेजेंटर से बात करने गई। इस वीडियो के वायरल होते ही, सभी ने टीम की इस एकजुटता और एक दूसरे के साथ खड़े रहने की भावना की जम कर प्रशंसा की हैं।
एक संस्करण के अलावा हर संस्करण में जीत हासिल की है टीम ने
आपको बता दे भारत ने 2018 के अलावा एशिया कप के सारे संस्करण अपने नाम किए हैं। 2018 में उन्हें बांग्लादेश से फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था।
भारतीय महिला टीम ने एशिया कप में एक बार फिर अपनी बादशाहत कायम की है। साथ ही दुनिया को 2023 में होने वाले टी20I वर्ल्ड कप में अपने दावेदार होने का संदेश भी दे दिया हैं।
ये भी पढ़ें- T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में कौन सी टीम पहुंचने की प्रबल दावेदार? वसीम अकरम ने बताया नाम