केएल राहुल ने गंवाई उपकप्तानी तो ऋषभ पंत की छुट्टी…ये 5 बड़े बदलाव, जो टीम इंडिया में आए नजर

टीम इंडिया और श्रीलंका (Team India vs Sri Lanka) के बीच नए साल की शुरुआत में खेली जाने वाली तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है।

टी20 सीरीज के दौरान भारत के सीनियर खिलाड़ी रेस्ट करेंगे, लेकिन वनडे सीरीज के दौरान एक बार फिर सीनियर खिलाड़ी एक्शन में आ जाएंगे।

दूसरी तरफ कुछ खिलाड़ियों का डिमोशन भी हुआ है। केएल राहुल (KL Rahul) से वनडे क्रिकेट की उप कप्तानी छीन ली गई है। उधर, सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) को T20 का नया उपकप्तान बनाया गया है।

ऋषभ पंत की लिमिटेड ओवर फॉर्मेट की क्रिकेट से छुट्टी कर दी गई है। ऐसे में भारत और श्रीलंका के बीच खेली जाने वाली टी-20 और वनडे सीरीज से पहले चयनकर्ताओं ने भारतीय खिलाड़ियों के लिए टीम के ऐलान के साथ कुछ स्पष्ट संदेश जारी किए हैं आइए जानते हैं इनके बारे में…

1. केएल राहुल से छीनी गई पावर

रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले केएल राहुल को वनडे क्रिकेट की कप्तानी के पद से हटा दिया गया है।

उनकी जगह पर हार्दिक पांड्या को वनडे क्रिकेट की फॉर्मेट का उप कप्तान घोषित किया गया है। केएल राहुल लगातार खराब दौर से गुजर रहे हैं ऐसे में चयनकर्ताओं ने उन्हें डिमोट किया है।

ये भी पढ़ें- रणजी ट्रॉफी में गेंद से मचा रहा तबाही, अब UP के इस खिलाड़ी को मिला बड़ा इनाम, भारतीय टीम में हुआ चयन

2. शिखर धवन को वनडे से भी हटाया

एक समय में भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे शानदार ओपनर खिलाड़ियों में गिने जाने वाले शिखर धवन को श्रीलंका के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज के लिए टीम में मौका नहीं दिया गया है।

इस खिलाड़ी ने हाल ही में वनडे सीरीज में टीम को निराश किया था। ऐसे में माना जा रहा है कि यह खिलाड़ी अब अगले साल भारत की सरजमीं पर खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप की स्कीम में भी नहीं शामिल है।

3. ऋषभ पंत भी आए चयनकर्ताओं के फंदे में

काफी लंबे अरसे से लगातार खराब फॉर्म से जूझने के बावजूद भी टीम इंडिया में बने रहने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को इस बार चयनकर्ताओं ने आईना दिखाया है।

दूसरी तरफ कहा जा रहा है कि इनके घुटनो में कुछ समस्या है ऐसे में उन्हें t20 सीरीज के दौरान आराम दिया गया है, लेकिन वनडे सीरीज में भी इस खिलाड़ी को टीम में नहीं चुना गया है। जो कि हैरानी भरा फैसला है।

4. सूर्यकुमार यादव को मिला उप कप्तानी का इनाम

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव को टीम की उपकप्तानी सौंपी गई है। इस खिलाड़ी ने भारत के लिए साल 2022 में t20 फॉर्मेट की क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया है। ऐसे में उन्हें यह पुरस्कार मिला। t20 फॉर्मेट की क्रिकेट में श्रीलंका के खिलाफ सूर्यकुमार यादव हार्दिक पांड्या के डिप्टी के तौर पर मैदान पर नजर आएंगे।

5. ईशान किशन पर चयनकर्ताओं का भरोसा हुआ मजबूत

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में धमाकेदार दोहरा शतक लगाने वाले ईशान किशन पर भारतीय चयनकर्ताओं का भरोसा मजबूत हुआ है। ऐसे में ईशान किशन भारत की वनडे और टी-20 टीम दोनों में जगह बनाने में सफल रहे हैं। दूसरी तरफ लगातार खराब प्रदर्शन करने वाले ऋषभ पंत को चयनकर्ताओं ने टीम से बाहर का रास्ता दिखाया है।

टीम इंडिया की स्क्वाड

हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी और मुकेश कुमार।

ये भी पढ़ें :आशीष नेहरा ने चला तगड़ा दांव, 12 गुना अधिक दाम देकर हार्दिक पांड्या जैसे दूसरे धाकड़ प्लेयर को अपने साथ मिलाया