भारत और न्यूजीलैंड के बीच 24 जनवरी से 5 अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट मैचों की सीरीज खेली जानी है। इसके बाद न्यूजीलैंड के साथ सरजमीं पर खेली जाएगी। इसके बाद टीम इंडिया को मेजबान न्यूजीलैंड टीम के साथ 5 फरवरी से तीन अंतरराष्ट्रीय वनडे और दो टेस्ट मैच भी खेलने होंगे। इस सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया का ऐलान किया है।
बीसीसीआई द्वारा ऐलान किए टीम में शिखर धवन की जगह बल्लेबाज विकेट कीपर संजू सैमसन को जगह दी गई है। बता दे हाल ही में ख’त्म हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले के दौरान शिखर धवन घा/य/ल हो गए थे। इसकी वजह से उनकी जगह संजू सैमसन को टी20 टीम इंडिया में दी गई है। इसके अलावा वनडे टीम में पृथ्वी शाह को मौका मिला है। फिलहाल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टेस्ट टीम का ऐलान नहीं किया है।
ये रही टी20 टीम इंडिया स्क/वॅाड- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, संजू सैमसन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर।
ये रही वनडे टीम इंडिया का स्कवॅा/ड-विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, पृथ्वी शॉ, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी,केदार जाधव।
जानिए न्यूजीलैंड दौरे पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच कब कब क्रिकेट मैच खेले जानें हैं- पहला टी-20, ऑकलैंड में 24 जनवरी को होगा। इसके बाद दूसरा टी-20 मैच, ऑकलैंड में 26 जनवरी को होगा। तीसरा टी-20 मैच हेमिल्टन में 29 जनवरी, चौथा टी-20 मैच वेलिंग्टन में 31 जनवरी, पांचवा टी-20 मैच माउंट माउंगानुई में 2 फरवरी को खेला जाना है। टी20 सीरीज खत्म होने के बाद टीम इंडिया को न्यूजीलैंड टीम के साथ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। इसमें पहला मुकाबला हेमिल्टन में 5 फरवरी खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा वनडे मैच ऑकलैंड में 8 फरवरी, तीसरा वनडे मैच माउंट माउंगानुई में 11 फरवरी को खेला जाएगा।
टी20 और वनडे सीरीज समाप्त होने के बाद टीम इंडिया को दो टेस्ट मैचों की सीरीज मेजबान टीम के साथ खेलनी है। इसमें पहला टेस्ट मैच वेलिंग्टन में 21 से 25 फरवरी के बीच और दूसरा टेस्ट मैच क्राइस्टचर्च में 29 फरवरी से 4 मार्च के दौरान खेला जाएगा।