न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित, जानिए किसे मिली जगह और कौन बना कप्तान

टी20 वर्ल्ड कप के ठीक बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जा चुका है। 17 नवंबर से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के कप्तानी की कमान रोहित शर्मा के पास रहेगी। विराट कोहली पहले ही टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 टीम के कप्तान की जिम्मेदारी छोड़ने की बात कह चुके थे।

रोहित को मिली टीम की कमान

images 2021 11 09T175348.814

ऐसे में अब रोहित शर्मा को इसकी जिम्मेदारी मिली है। वहीं टीम के स्टार ओपनर केएल राहुल टीम के उपकप्तान होंगे। टीम में वेंकटेश अय्यर और हर्षल पटेल नया चेहरा होंगे। इसके अलावा टीम में युजवेंद्र चहल की वापसी हुई है।

ये भी पढ़ें- T20 वर्ल्ड कप से बाहर हुआ भारत तो विराट कोहली के इस ट्वीट ने जीत लिया फैंस का दिल

टी20 सीरीज का जानिए पूरा शेड्यूल

गौरतलब है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज 17 नवंबर से खेली जाएगी। इसमें पहला मैच 17 नवंबर को खेला जाएगा। वहीं दूसरा मुकाबला 19 नवंबर को होगा। इसके अलावा तीसरा मुकाबला 21 नवंबर को खेला जाएगा। टी20 सीरीज में टीम इंडिया के जिन चार दिग्गजों को आराम दिया गया है। उसमें विराट कोहली शामिल है। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी को भी आराम दिया गया है।

हार्दिक के अलावा इन्हें नहीं मिली टीम में जगह

hardik pandya sad 1

वहीं ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को भी टीम में नहीं चुना गया है। कहा जा रहा है हार्दिक को टीम में जगह देने के पीछे उनका खराब फिटनेस माना जा रहा है। इसके अलावा वरुण चक्रवर्ती की भी मौका नहीं मिल सकता है।

जानिए किसे मिली टीम में जगह

रोहित शर्मा, केएल राहुल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर और श्रेयस अय्यर जहां बल्लेबाजी में अपना दम दिखाएंगे। वहीं, अक्षर पटेल, आर अश्विन और युजवेंद्र चहल स्पिन का जिम्मा संभालेंगे। तेज गेंदबाजी का भार आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज संभालेंगे। ऋषभ पंत और ईशान किशन टीम के दो विकेटकीपर होंगे।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, ईशान किशन, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज

ये भी पढ़ें- विराट कोहली ने बताया, आखिर क्यों छोड़ी टी20 की कप्तानी?