एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जानिए किसे मिली जगह और कौन बना कप्तान

Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 के लिए टीम इंडिया की घोषणा हो चुकी है। मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा की अगुआई वाली चयन समिति ने आज मुंबई में हुई बैठक के बाद एशिया कप 2022 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वॉड का ऐलान किया।

खास बात यह है कि Asia Cup 2022 के लिए टीम इंडिया में विराट कोहली की वापसी हुई है। वहीं उप-कप्तान केएल राहुल को भी मौका दिया है, हालांकि चोट के चलते भारतीय टीम के स्कायड का हिस्सा जसप्रीत बुमराह नहीं बने।

ये रही Asia Cup 2022 के लिए घोषित टीम इंडिया:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान

जानिए किन तीन खिलाड़ी को रखा स्टैंडबाय

बीसीसीआई की तरफ से ट्वीट करके जानकारी दी गई की, ‘जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल चोट के कारण चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। वे मौजूदा समय में बेंगलुरु में स्थित एनसीए में रिहैब कर रहे हैं। तीन खिलाड़ियों श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और दीपक चाहर को स्टैंडबाय के रूप में नामित किया गया है।’

यूएई में खेला जाएगा Asia Cup 2022

गौरतलब है कि Asia Cup 2022 टूर्नामेंट का 15वां सत्र छह टीमों के बीच संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेला जाएगा। गत चैंपियन भारत सबसे सफल टीम है, जिसने सात मौकों पर ट्रॉफी जीती है। जहां एशिया कप टूर्नामेंट का पिछला संस्करण एकदिवसीय प्रारूप में आयोजित किया गया था, तो वहीं इस बार यह टी20 प्रारूप में होगा।

27 अगस्त से शुरू होगा टूर्नामेंट

Asia Cup 2022

27 अगस्त से 11 सितंबर तक होने वाले यूएई में होने वाले एशिया कप 2022 में श्रीलंका, गत चैम्पियन भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान पहले ही टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं। वहीं क्वालिफाइंग टूर्नामेंट के बाद छठी और अंतिम टीम का निर्णय होगा।

बता दें, छह टीमों का क्वालिफाइंग टूर्नामेंट 20 अगस्त से शुरू होगा जिसमें जिसमें हॉन्गकॉन्ग, कुवैत, सिंगापुर और यूएई हैं। वहीं 27 अगस्त से 11 सितंबर तक होने वाले यूएई में होने वाले एशिया कप 2022 में छह टीमें भाग लेंने जा रही हैं. श्रीलंका, गत चैम्पियन भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान पहले ही टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं। इसके अलावा क्वालिफाइंग टूर्नामेंट के बाद छठी और अंतिम टीम का निर्णय होगा।

ये भी पढ़ें- CWG 2022: इन 4 गलतियों की वजह से टीम इंडिया के हाथ से फिसला गोल्ड मेडल, सिल्वर से करना पड़ा संतोष