ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जानिए किसे मिली जगह और कौन बना कप्तान

टीम इंडिया: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरूआत दो मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया गया है।

इसके अलावा बीसीसाई ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले वनडे और टी20 के लिए भी भारतीय स्क्वाड की घोषणा की जा चुकी है। इस बार टीम इंडिया में कई बड़े बदलाव देखने को मिले।

सूर्यकुमार यादव को मिली एंट्री

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में सूर्यकुमार यादव को मौका दिया गया है। उन्हें व्हाइट गेंद क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद कॉल अप आया हैं। इसके अलावा ईशान किशन को भी मैडेन कॉल अप हैं। आपको बताते चलें कि ऋषभ पंत के चोटिल होने के कारण ईशान किशन को ये मौका दिया गया हैं।

ये भी पढ़ें- सचिन बेबी का बल्ले से कहर जारी, रणजी ट्रॉफी में कूट डाले 159 रन, अब ठोकी टीम इंडिया की दावेदारी

गौरतलब है कि हाल ही में ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट में घायल हो गए थे। उन्हें पूरी तरह से ठीक होने में काफी समय लगेगा। इसकी वजह से  विकेट कीपर के तौर पर के एस भरत और ईशान को टीम से जोड़ा गया हैं। वहीं जयदेव उनादकट को भी एक बार फिर टेस्ट टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह मिली हैं।

वहीं अगर सलामी बल्लेबाज को लेकर बात करे तो रोहित शर्मा, के एल राहुल, शुभमन गिल टीम का हिस्सा हैं। इसके अलावा मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर टीम का हिस्सा हैं।

रविंद्र जडेजा की टेस्ट टीम में वापसी

वहीं ऑल राउंडर के तौर पर एक बार फिर रविंद्र जडेजा की टेस्ट टीम में वापसी हुई हैं। वहीं अक्षर पटेल, रविंद्रचंद्र अश्विन भी ऑल राउंडर के तौर पर टेस्ट टीम का हिस्सा हैं। गेंदबाजी में जयदेव उनादकट, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव , जयदेव उनादकट टीम का प्रतिनिधत्व करेंगे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ये रहा स्कायड:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा (फिटनेस पर निर्भर), मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।

ये भी पढ़ें- प्रीति जिंटा की टीम के धुरंधर ने गेंद से मचाया कहर, रणजी ट्रॉफी में चटकाए 10 विकेट, अब ठोका टीम इंडिया का दरवाजा