वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, पुजारा बाहर तो इस युवा की खुली किस्मत

टीम इंडिया से जुड़ी एक बड़ी खबर निकल कर सामने आई है। आगामी महीने यानी जुलाई में वेस्टइंडीज दौरे पर जाने से पहले टीम इंडिया की टेस्ट स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई ने एलान करते हुए एक अहम खिलाड़ी को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है।

बीसीसीआई के चयनकर्ताओं ने जो टीम चुनी है उसमें युवा खिलाड़ियों के साथ-साथ अनुभवी खिलाड़ियों को भी तरजीह मिली है। टीम की अगुवाई रोहित शर्मा के जिम्मे होगी जबकि टीम इंडिया की टेस्ट फॉरमैट के उप कप्तान के तौर पर अजिंक्य को नियुक्त किया गया है। इस खिलाड़ी ने हाल ही में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले से टीम इंडिया की स्क्वायड में वापसी की थी।

इसके अलावा अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें- भारत को मिला धोनी जैसा धाकड़ बल्लेबाज, ऋतुराज के टीम की उड़ाई धज्जियां, 13 छक्कों की मदद से ठोका 117 रन

यशस्वी जायसवाल को मिला है टीम में मौका

भारतीय टीम के चयनकर्ताओं ने जिन युवा खिलाड़ियों को टीम में जगह दी है उनमें प्रमुख नाम यशस्वी जायसवालका है। इस खिलाड़ी ने बीते आईपीएल सीजन में अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स के लिए उम्दा बल्लेबाजी करते हुए सबको प्रभावित किया था। ऐसे में अब बीसीसीआई के चयनकर्ताओं ने इस खिलाड़ी को इनाम के तौर पर टीम में जगह दी।

मिल सकता है डेब्यू करने का मौका

आपको बताते चलें कि यशस्वी जायसवाल को चयनकर्ताओं ने उन्हें अच्छे प्रदर्शन का इनाम दिया है। अब क्रिकेट फैंस उम्मीद लगा रहे हैं कि उन्हें डेब्यू करने का भी मौका वेस्टइंडीज के खिलाफ ही करने को मिल जाएगा। दूसरी तरफ टेस्ट टीम में ऋतुराज गायकवाड को भी शामिल किया गया है। टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत अपनी जगह बचाने में कामयाब रहे हैं।

IND vs WI सीरीज के लिए टीम इंडिया की स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल , मो. सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट और नवदीप सैनी।

गौरतलब है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 12 जुलाई से लेकर 7 जुलाई तक भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से डोमिनिका में खेला जाएगा। जबकि सीरीज का दूसरा एवं अंतिम टेस्ट मुकाबला 20 जुलाई से लेकर 24 जुलाई तक त्रिनिदाद में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें- IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, जानिए किसे मिला मौका और कौन बना कप्तान