IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार टेस्ट मुकाबलों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के शुरुआती दो मुकाबले मेजबान टीम ने जीत लिए हैं।
सीरीज का दूसरा टेस्ट मुकाबला संपन्न होने के बाद अब सीरीज के शेष बचे दो मुकाबलों के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया गया है। भारतीय टीम की स्क्वायड में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है लेकिन दूसरे टेस्ट मुकाबले से पहले रिलीज किए गए जयदेव उनादकट की टीम में वापसी हुई है।
रणजी का फाइनल खेलने के लिए जयदेव को किया गया था रिलीज
आपको बताते चलें कि भारतीय क्रिकेट टीम मैनेजमेंट ने रणजी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले के लिए जयदेव उनादकट को रिलीज किया था। उनकी अगुवाई में सौराष्ट्र की टीम ने रणजी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में बंगाल को हराकर ट्रॉफी जीत ली है।
अब जब टेस्ट सीरीज के दो मुकाबले समाप्त हो चुके हैं तो जयदेव उनादकट एक बार फिर भारतीय टीम से जुड़ गए हैं। सीरीज के अगले 2 मुकाबलों के लिए जयदेव उनादकट टीम में शामिल किए गए हैं।
ये भी पढ़ें- IND vs AUS : रोहित शर्मा के इस एक फैसले के दम पर तीसरे दिन ही भारत को मिली जीत, ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से दी मात
शेष बचे दो मुकाबलों के लिए टीम इंडिया की स्क्वायड इस
रोहित शर्मा (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएल राहुल, शुभ्मन गिल, केएस भरत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, अक्षर पटेल, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जयदेव उनादकट और उमेश यादव।
जगह बचाने में कामयाब रहे केएल राहुल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले दो मुकाबलों में बल्ले से फ्लॉप रहे सलामी बल्लेबाज केएल राहुल आगामी दो टेस्ट मुकाबलों के लिए टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं।
उनकी खराब फॉर्म को देखते हुए आलोचक उन्हें टीम से बाहर करने की मांग कर रहे थे लेकिन चयनकर्ताओं ने एक बार फिर उन पर भरोसा जताया है। उन्हें टीम में बरकरार रखा गया है।
गौरतलब है कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से चार टेस्ट मुकाबलों की सीरीज खेलने के बाद मेहमान टीम से तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज भी खेलेगी। टेस्ट सीरीज के अब तक खेले गए दो मुकाबलों में से भारत ने पहले मुकाबले में एक पारी और 132 रनों से जीत दर्ज की थी जबकि दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से पराजित करके सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है।
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: भारत से मिली शर्मनाक हार के बाद बहाना ढूंढते दिखे कप्तान पैट कमिंस, इन्हें माना हार का जिम्मेदार