न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा, इस दिग्गज को दिखाया गया बाहर का रास्ता, देखें पूरी टीम

भारतीय टीम: टी 20I स्क्वाड के साथ साथ भारत की न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले ओडीआई सीरीज के लिए भी स्क्वाड को घोषणा की गई हैं। भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 जनवरी से तीन मैच की ओडीआई सीरीज खेलनी हैं।

के एल राहुल को टीम से किया गया बाहर, केएस को मिला मौका

टीम के कप्तान जहां रोहित शर्मा होंगे। वहीं इस टीम में के एल राहुल को जगह नहीं मिली हैं। उनके बदले टीम के उपकप्तान हार्दिक पांड्या होंगे।

बतौर विकेटकीपर टीम में ईशान किशन और के एस भारत को मौका मिला हैं। वहीं ऑल राउंडर के तौर पर शहबाज अहमद और वॉशिंगटन सुंदर टीम का हिस्सा हैं। शहबाज अहमद ने पूर्व में भारत के लिए तीन ओडीआई खेले हुए है। वहीं के एस भरत ने अभी तक भारत के लिए डेब्यू नहीं किया हैं।

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जानिए किसे मिली जगह और कौन बना कप्तान

शार्दुल ठाकुर को मिली स्क्वाड में जगह, अर्शदीप एक नहीं मिला मौका

तेज गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर की भी वापसी हुई हैं। इसके अलावा अर्शदीप सिंह को ओडीआई स्क्वाड का हिस्सा नहीं बनाया गया हैं।

इसके अलावा उमरान मलिक को उनके शानदार प्रदर्शन के बाद फिर टीम का हिस्सा बनाया गया हैं। उनके अलावा तेज गेंदबाजी का भार मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज उठाएंगे। वहीं स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को जगह मिली हैं।

न्यूजीलैंड वनडे के लिए भारत की टीम:

रोहित शर्मा (C), शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (wk), हार्दिक पांड्या (vc), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक

ये भी पढ़ें- न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, 18 महीने बाद पृथ्वी शाॅ की हुई वापसी, देखें पूरी स्कायड