IND vs SA: शिखर धवन बने कप्तान, श्रेयस को मिली उपकप्तानी, जानिए ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी जा रही है। मौजूदा समय में हो रही इस रोमांचक सीरीज में टीम इंडिया ने शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाते हुए 2-0 से अजेय बढ़त बना चुकी है। ऐसे में अब टीम इंडिया सीरीज के आखिरी मुकाबले में जीत हासिल करके 3-0 से साउथ अफ्रीका का सूपड़ा साफ करना चाहेगी।

इसी बीच अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान किया जा चुका है। खेले जाने वाले इस वनडे सीरीज में टीम इंडिया के कई सीनियर्स खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। वहीं टीम इंडिया के कप्तानी की जिम्मेदारी शिखर धवन के हाथों में हैं। इसके अलावा उपकप्तान श्रेयस अय्यर बनाए गए हैं।

रोहित, कोहली समेत कई सीनियर्स प्लेयर्स को मिला आराम

साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज में टीम इंडिया के कई प्लेयर्स को आराम दिया गया ह। इसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत का शामिल है।

रजत पाटीदार समेत इन युवा खिलाड़ियों को मिला मौका

वहीं सीनियर्स को दिए गए आराम से कई युवा खिलाड़ियों को टीम में मौका मिला है। टीम इंडिया के उपकप्तानी की जिम्मेदारी श्रेयस अय्यर को मिली है।

इसके अलावा टीम में शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़ की टीम में वापसी हुई है, जबकि घरेलू क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, शाहबाज अहमद, मुकेश कुमार को टीम इंडिया में जगह दिया गया है। वहीं लंबे समय बाद संजू सैमसन की वापसी टीम में हुई है।

ये भी पढ़ें- IND vs SA: सूर्यकुमार यादव ने लगाई रिकाॅर्ड्स की झड़ी, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज

ये रही साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया

शिखर धवन (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैसमन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, आवेश खान, मोहम्मद सिराज और दीपक चाहर।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले वनडे सीराज का पूरा शेड्यूल

जानकारी के लिए आपको बता दें, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को लखनऊ स्टेडियम में 1.30 PM खेला जाएगा।

इसके बाद सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला 9 अक्टूबर को रांची के क्रिकेट स्टेडियम में 1.30 PM खेला जाएगा। वहीं सीरीज का आखिरी और तीसरा वनडे मुकाबला 11 अक्टूबर को दिल्ली के स्टेडियम में 1.30 PM बजे होगा।

ये भी पढ़ें- IND vs SA : ये 3 वजह, जिसके चलते साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे T20 में भारत को मिली एतिहासिक जीत, आखिरी सबसे अहम