Team India Announced: दुनिया की प्रमुख टीमें इन दिनों आईसीसी T20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup 2022) खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया में मौजूद है। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया (Team India) तीन मैचों में दो मैच अपने नाम कर लिए और और अब टीम इंडिया सेमीफाइनल की तरफ बढ़ रही है।
आपको बता दें, टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद भी टीम इंडिया का शेड्यूल काफी टाइट है। टीम इंडिया को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद दिसंबर में बांग्लादेश का दौरा करना है। भारत को यहां पर 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेलने हैं। इस दौरे के लिए BCCI द्वारा टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है।
जिसमें वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए रोहित शर्मा ही टीम की कमान संभालेंगे, जबकि केएल राहुल, विराट कोहली समेत अन्य सभी प्लेयर्स भी दौरे का हिस्सा होंगे। टीम इंडिया तीन वनडे और दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज खेलनी है। इसके लिए भारतीय टीम 1 दिसंबर को ढाका पहुंचेगी। जबकि टीम इंडिया की बांग्लादेश से वापसी 27 दिसंबर को होगी।
बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India Announced):
Squad for Bangladesh Tests:
Rohit Sharma (C), KL Rahul (VC), Shubman Gill, Cheteshwar Pujara, Virat Kohli, Shreyas Iyer, Rishabh Pant (wk), KS Bharat (wk), Ravichandran Ashwin, Ravindra Jadeja, Axar Patel, Kuldeep Yadav, Shardul Thakur, Mohd. Shami, Mohd. Siraj, Umesh Yadav.
— BCCI (@BCCI) October 31, 2022
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव
बांग्लादेश वनडे सीरीज के लिए ये रही टीम इंडिया (Team India Announced) :
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, यश दयाल
ये रहा पूरा शेड्यूल
गौरतलब है कि हाल ही में भारतीय टीम के बांग्लादेश दौरे के कार्यक्रम को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने जारी किया था। बांग्लादेश द्वारा जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार टीम इंडिया बांग्लादेश की सर जमी पर पहले तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज खेलेगी।
गौर करने वाली बात यह है कि वनडे सीरीज के सभी मुकाबले ढाका स्थित शेरे बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने हैं। वनडे सीरीज के तीनों मुकाबले क्रमशः 47 और 10 दिसंबर को खेले जाने हैं। वनडे सीरीज संपन्न होने के बाद दोनों देशों के बीच दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज भी खेली जाएगी।
टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 14 से 18 दिसंबर के बीच गांव स्थित जोहर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जाना है। जबकि सीरीज का दूसरा एवं अंतिम टेस्ट मुकाबला 22 से 26 दिसंबर के बीच आयोजित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- IND vs SA मैच में बने 12 एतिहासिक रिकाॅर्ड; ऐसा करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने Suryakumar Yadav
लंबे अरसे बाद बांग्लादेश के दौरे पर जाएगी टीम इंडिया
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान जारी करते हुए जानकारी दी है कि आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World test championship) के अंतर्गत दोनों देशों के बीच दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज खेली जाएगी। भारतीय टीम तकरीबन 7 साल के अंतराल के बाद बांग्लादेश के दौरे पर जाएगी।
टीम इंडिया इससे पहले साल 2015 में बांग्लादेश (Bangladesh) का दौरा कर चुकी है जहां पर मेहमान टीम को मेजबानों के हाथों 2-1 से हार का स्वाद चखना पड़ा था। जबकि दौरे पर खेला गया एकमात्र टेस्ट मुकाबला ड्रॉ रहा था।
टीम इंडिया का बांग्लादेश के टूर का ऐसा है कार्यक्रम
टीम इंडिया बांग्लादेश की धरती पर सबसे पहले 4 दिसंबर को ढाका में पहला वनडे मैच खेलेगी। दूसरा वनडे मैच 7 दिसंबर को भारत और बांग्लादेश के बीच ढाका में खेला जाएगा। तीसरा एवं अंतिम वनडे मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच ढाका में ही खेला जाना है।
वनडे सीरीज संपन्न होने के बाद 14 से 18 दिसंबर तक दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट मैच चटगांव में आयोजित किया जाएगा। इसके बाद दूसरा एवं अंतिम टेस्ट मुकाबला 22 से 26 दिसंबर तक ढाका में खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें- न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जानिए किसे मिली जगह और कौन बना कप्तान