ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पहला टी 20I मुकबला 20 सितंबर को खेला जाना है। भारतीय स्क्वाड की भी घोषणा की जा चुकी है। एशिया कप में खराब प्रदर्शन के बाद टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर टी 20I वर्ल्ड कप की तैयारी करना चाहेगी।
ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में ऐसी नज़र आ सकती है Team India का बल्लेबाजी क्रम
#TeamIndia had their first training session ahead of the #INDvAUS series at the IS Bindra Stadium, Mohali, yesterday.
Snapshots from the same 📸📸 pic.twitter.com/h2g0v85ArH
— BCCI (@BCCI) September 19, 2022
1. रोहित शर्मा
कप्तान रोहित शर्मा टी 20I वर्ल्ड कप से पहले एक अच्छी आउटिंग चाहेंगे। इसलिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वह बतौर सलामी बल्लेबाज उतरेंगे। टीम को अपने कैप्टन से बहुत उम्मीद होगी। रोहित का वैसे भी वर्ल्ड कप से पहले फॉर्म में आना काफी जरूरी है। भारत के पास सलामी बल्लेबाज के तौर पर ज्यादा विकल्प मौजूद नहीं है।
2. के एल राहुल
के एल राहुल भी वर्ल्ड कप स्क्वाड का हिस्सा है। हाल में वह ज्यादा अच्छे फॉर्म में नहीं है। उनको भी जरूरत है कि वह जल्दी अपनी लय पकड़े। ऐसे में उनका भी प्लेइंग इलेवन में खेलना तय है। टीम उनको वर्ल्ड कप से पहले ज्यादा से ज्यादा मौके देने चाहेगी।
3. विराट कोहली
किंग कोहली ने एक बार फिर अपनी फॉर्म पकड़ ली है वह इस लय को बरकरार रखते हुए खेलते रहना चाहेंगे। ऐसे में टीम उनको और कॉन्फिडेंस दिलाने के लिए उनकी पोजीशन नंबर तीन पर उनका खिलाना चाहेगी।
4. सूर्यकुमार यादव
भारतीय एबी डिविलियर्स कहे जाने वाली सूर्यकुमार का ये साल शानदार रहा हैं। उनका प्लेइंग इलेवन में होना टीम के लिए गेम चेंजिंग हो सकता है। एशिया कप में भारत के खराब प्रदर्शन के बाद टीम ऑस्ट्रेलिया को हरा अपना खोया विश्वास वापिस पाना चाहेगी। ऐसे में यादव मुख्य खिलाड़ी होंगे।
5. ऋषभ पंत
वैसे तो इस पोजीशन में आजकल भारत के लिए हार्दिक पांड्या खेलते है। पर हार्दिक की चोट की हिस्टरी देखते हुए टीम उन पर ज्यादा भार नहीं डालना चाहेंगी। टीम को उनकी टी 20 वर्ल्ड कप में बहुत जरूरत है ऐसे में नंबर पांच पर वह ऋषभ को खिला कर टीम में जगह देंगे। जिससे ऋषभ भी फॉर्म में वापसी कर पाए।
6. दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक को टीम में बतौर फिनिशर रोल दिया गया है। उनके लिए नंबर 6 की पोजीशन टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ निर्धारित कर सकती है। जिससे वह टीम के लिए कुछ अहम रन जोड़ पाए। हार्दिक के न होते हुए दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत दोनो की जगह प्लेइंग इलेवन में बन जायेगी।
7. दीपक हुड्डा
ऑल राउंडर दीपक हुड्डा टीम की बैटिंग लाइन अप को मजबूती देंगे। साथ ही स्पिन के कुछ अहम ओवर भी करा सकते है ऐसे में पहले टी20I मैच में उनके भी प्लेइंग इलेवन में होने की संभावना हैं। दीपक आगमी वर्ल्ड कप स्क्वाड का भी हिस्सा है।