T20 World Cup: पाकिस्तान के खिलाफ ऐसा नज़र आ सकता है Team India का बल्लेबाजी क्रम, नंबर-3 पर उतर सकता है ये धुरंधर

पाकिस्तान के खिलाफ पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में Team India का टॉप ऑर्डर एकदम फ्लॉप रहा था। जो टीम की हार का कारण बना था। इस साल भी Team India को टी20 वर्ल्ड कप 2022 में ओपनिंग मैच पाकिस्तान से खेलना हैं।

आईये जानते हैं टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ कैसा नज़र आ सकता है Team India का बल्लेबाजी क्रम

1.केएल राहुल

जब Team India का पाकिस्तान के साथ टी 20I वर्ल्ड कप में इससे पहले मुकाबला हुआ था तो Team India का टॉप ऑर्डर एकदम फेल हो गया था। ऐसे में केएल राहुल से इस बार बहुत उम्मीद होंगी। वह इस समय अच्छे फॉर्म में है, उम्मीद है कि राहुल इस दौरान भी एक अच्छी पारी खेल टीम को बढ़िया शुरुआत देंगे।

2. रोहित शर्मा

अभी तक रोहित ने टी20I वर्ल्ड कप में 38.5 की औसत से 847 रन बनाए है। उनका हाईएस्ट स्कोर इस दौरान नाबाद 79 रहा है। साथ ही उनके नाम 8 अर्धशतक हैं। Team India को अपने कप्तान से एक विस्फोटक शुरुआत की उम्मीद होगी। देखना होगा कि रोहित अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन कर पाते है या नहीं।

ये भी पढ़ें- Harbhajan Singh ने चुनी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग 11, अश्विन को किया बाहर

3. विराट कोहली

किंग कोहली ठीक समय पर फॉर्म में वापिस आए है। वह अपने स्थान नंबर तीन पर खेलते नजर आयेंगे। उनके टी20I में अब तक के प्रदर्शन की बात करे तो वह लाजवाब रहे है। उनका इस दौरान 76.81 की औसत से 845 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 10 अर्धशतक आए हैं। साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ वह हमेशा से ही लाजवाब रहे हैं।

4. सूर्यकुमार यादव

Team India के 360 डिग्री प्लेयर का फॉर्म टीम के लिए इस टूर्नामेंट में सबसे बड़ा पॉजिटिव होने वाला हैं। हाल में यादव के बल्ले से कुछ शानदार परियां आई हैं। इस साल उन्होंने 40 की औसत से और 185 की स्ट्राइक रेट से 23 पारियों में 801 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 6 अर्धशतक और 1 शतक आया हैं। पाकिस्तान के खिलाफ उनकी पारी अहम होगी।

5.हार्दिक पांड्या

Team India के सर्वश्रेष्ठ ऑल राउंडर हार्दिक ने भी इस साल बल्ले से कुछ अहम परियां खेली है। इस साल उन्होंने 36 की औसत से 436 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक भी लगाए हैं। अगर भारत का टॉप ऑर्डर फेल होता है तो हार्दिक की पारी अहम होगी।

6.दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक को उनकी फिनिशिंग एबिलिटी की वजह से टीम में रखा गया हैं। ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ वह अंतिम के ओवर में कुछ अहम रन जोड़ सकती हैं। कार्तिक ने इस साल 150 की स्ट्राइक रेट से 273 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें- Ruturaj Gaikwad ने सैमसन की टीम के खिलाफ बरसाए जमकर चौके-छक्के, 7 दिन में दूसरी बार ठोका शतक