IND vs ENG: भारत (Team India) और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज का निर्णायक मुकाबला आज यानी कि रविवार को खेला जाना है।
तीसरा वनडे मैच मैनचेस्टर में खेला जाएगा। अब तक खेले गए दो मुकाबलों में पहला मैच भारत (Team India) में 10 विकेट से अपने नाम किया था जबकि दूसरा मुकाबला इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने 100 रनों के अंतर से जीता था। ऐसे में आज का मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए निर्णायक साबित होगा।
माना जा रहा है कि आज के मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाजी क्रम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। आईये एक नजर डालते हैं टीम इंडिया के संभावित बल्लेबाजी क्रम पर।
1. रोहित शर्मा
कप्तान रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ पिछले मैच में बिना खाता खोले आउट हो गए थे। तीसरे ओडीआई को जीतने वाली टीम ही सीरीज जीतेगी। ऐसे में टीम के कप्तान एक बार फिर ओपनिंग करके अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे।
रोहित शर्मा का शुरुआत में चलना टीम के लिए बहुत जरूरी हैं। उनके पास न सिर्फ शुरूआती ओवर में तेज गेंदबाज के खिलाफ अच्छे शाॅट्स खेलने की क्षमता है, बल्कि वो बड़ी पारियां खेलने में भी माहिर है।
2. ईशान किशन
पिछले दो मैच में शिखर धवन कुछ खास नहीं कर पाए है। ऐसे में यह मुमकिन हो कि इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी मैच में टीम युवा खिलाड़ी ईशान किशन के साथ उतरना चाहेगी। ईशान किशन तेज गति से रन बनाने में विश्वास रखते हैं। ऐसे में वह कप्तान रोहित शर्मा के साथ में इंडिया (Team India) को अच्छी शुरुआत दे सकते है।
3. विराट कोहली
विराट कोहली का हालिया प्रदर्शन कुछ खास देखने को नहीं मिला है। इसके बावजूद टीम एक बार फिर विराट कोहली को करती नज़र आ सकती हैं।
हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ विराट कोहली ने पिछले मैच में कुछ अच्छे शॉट्स तो लगाए थे, लेकिन अपनी पारी को वो बड़ा नहीं कर पाए थे। इस बार सीरीज के निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) को उम्मीद होगी की आखिरी मैच में विराट के बल्ले से रन निकले।
4. सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव पिछले कुछ समय में काफी अच्छी बल्लेबाजी करते नज़र आए हैं। टी20I में तो उन्होंने शतक तक लगाया था। वह नंबर चार पर भारत की पसंद होंगे। यादव को एक बार फिर फैंस 360 डिग्री गेम खेलते देखना चाहेंगे।
5. हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या मौजूदा समय में शानदार फाॅर्म में चल रहे हैं। वो बतौर ऑल राउंडर की तरह टीम के लिए काफी उपयोगी साबित हो रहें है। ऐसे में उनका भी प्लेइंग इलेवन में होना पक्का है। हार्दिक नंबर पांच में बल्लेबाजी करते नज़र आ सकते हैं।
6. ऋषभ पंत
टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत का भी प्लेइंग इलेवन में होना लगभग तय हैं। ऋषभ का बल्ला भी फिलहाल खामोश ही रहा है, लेकिन इस बार टीम को उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी। ऋषभ भी इस आखिरी मैच में बल्ले से कुछ योगदान देना चाहेंगे।
7. रवींद्र जडेजा
भारतीय टीम (Team India) के हरफनमौला खिलाड़ी बीते कुछ मुकाबले में बतौर बल्लेबाज जमकर रन बरसा रहे हैं। आखिरी ओवर में जब टीम इंडिया को तेजी से रन बनाने की जरूरत होगी या उस समय रवींद्र जडेजा टीम इंडिया के लिए एक अहम बल्लेबाज साबित हो सकते हैं।