भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला आज, 14 जून को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में इंडिया की स्थिती करो या मरो वाली स्थिति होगी।
दरअसल अब तक दो मुकाबले खेले जाते हैं। पहला मुकाबला दिल्ली और दूसरा मुकाबला कटक में खेला गया था। दोनों ही मुकाबलों में Team India को हार का मुंह देखना पड़ा है।
क्योंकि Team India पांच मुकाबलों की T20 सीरीज में 0-2 से पीछे चल रही है और उसे सीरीज जीतने के लिए आज का मुकाबला हर हाल में जीतना होगा। ऐसे में टीम के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant ) आज के मुकाबले में Team India को जीत दिलाने के लिए बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ उतरते हुए नजर आएंगे।
आइए जानते है तीसरे टी20 में Team India का बल्लेबाजी क्रम कैसा नज़र आ सकता हैं।
1. ऋतुराज गायकवाड़
आईपीएल के पिछले सीजन के ऑरेंज कैप होल्डर साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में अब तक कुछ खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला है। पिछले टी20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऋतुराज गायकवाड ने महज 1 रन बनाए थे।
बावजूद इसके उन्हें तीसरे टी20 में आज कप्तान ऋषभ पंत मौका दे सकते हैं। दरअसल ऋतुराज के पास न सिर्फ बड़े शाट्स खेलने की क्षमता है, बल्कि वो टीम के लिए बड़ी पारियां खेलकर मजबूत स्थिती में लाने में बखूबी माहिर है।
2. ईशान किशन
Team India के विकेटकीपर बल्लेबाज को ऋषभ के होते हुए विकेटकीपर बनने का मौका तो नहीं मिलेगा पर वह टीम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर तीसरे टी20 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ उतरेंगे।
अभी तक शुरूआती दोनों मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ईशान किशन का प्रदर्शन शानदार देखने को मिला था। ऐसे में आज वो एक बार फिर खेलते हुए नजर आएंगे।
3. श्रेयस अय्यर
साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 में श्रेयस अय्यर का खेलने लगभग तय माना जा रहा है। अय्यर ने दूसरे टी20 में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 40 रन की अहम पारी खेली थी। ऐसे में एक बार फिर भारतीय क्रिकेट फैंस को उनसे बड़ी पारी खेलने की उम्मीद रहेगी।
4. ऋषभ पंत
ऋषभ को भारत के टीम की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बल्लेबाजी के कम विकल्प होने के कारण पंत नंबर चार पर बल्लेबाजी करते नज़र आयेंगे।
ऋषभ तेज गति से रन बनाने में विश्वास रखते है, हालांकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुरूआती दो मुकाबले में उनके बल्ले से ज्यादा रन नहीं निकल सके हैं। वहीं ऋषभ पंत के ऊपर बतौर कप्तान साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली जीत हासिल करने का दबाव रहेगा।
5. हार्दिक पांड्या
गेंदबाजी के अलावा अपने बल्ले से लंबे लंबे शाॅट्स खेलने वाले हार्दिक पांड्या साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेलने का दमखम रखते हैं। उन्हें हाल ही में खत्म हुए आईपीएल में गुजरात टाइंटस की टीम को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई है।
6. दिनेश कार्तिक
37 वर्षीय ने तीन साल बाद फिर टीम में अपनी जगह बनाई है। आईपीएल में उन्होंने अंत के ओवर में अपनी टीम के लिए काफ़ी रन जोड़े है। साथ ही कई बार मैच फिनिश भी किया है।
ऐसे में उनकी मौजूदगी टीम के लिए काफ़ी महत्वपूर्ण रहेगी। वो पिछले टी20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और 21 गेंद पर 30 रन की नाबाद पारी खेली, जिसके कारण नंबर -6 पर बतौर फिनिशर बल्लेबाज के तौर पर वो एक अहम्भमिका निभा सकते हैं।