भारतीय अंडर-19 महिला टीम ने भारत दौरे पर आई न्यूजीलैंड अंडर-19 टीम को सभी मैच में हराते हुए 5 मैचों की टी-20 सीरीज को अपने नाम कर लिया है।
बता दें की सीरीज का आखिरी मुकाबला आज खेला गया। जिसमें टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीत दर्ज करते हुए यह सीरीज अपने नाम कर ली। आइए अब हम इस सीरीज के पांचों मुकाबलों पर नजर डालते हैं।
पहला मैच
इसके पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने 7 विकेट से न्यूजीलैंड को शिकस्त दी थी। मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर केवल 85 रन ही जोड़ पाए।
वहीं इस दौरान भारतीय टीम की ओर से हर्ली गाला ने 3 विकेट अपने नाम किए। बाद में 86 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की ओर से सौम्या तिवारी ने नाबाद 52 रनों की पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। बता दें कि भारतीय टीम ने 11.3 ओवर में ही दर्ज कर ली।
दूसरा मैच
T20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। इस दौरान गोंगडी तृषा ने सबसे ज्यादा 36 रनों की पारी खेली।
ये भी पढ़ें- बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे में मिली टीम इंडिया को हार के बाद इरफान पठान की आयी बड़ी प्रतिक्रिया
वहीं बाद में लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 15 ओवर में 66 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गई और यह मैच भारतीय टीम ने जीत लिया।
तीसरा मैच
इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 145 रन बनाए। इस दौरान गोंगड़ी तृषा ने 32 रन तथा सोनिया मेंडिया ने 38 रनों की पारी खेली।
वहीं बाद में विरोधी टीम ने पूरे ओवर खेले परंतु 8 विकेट के नुकसान पर 115 रन ही बना पाई और भारतीय टीम ने इस मैच में जीत के साथ सीरीज में अजय बढ़त बना ली।
चौथा मैच
टी20 मुकाबले के इस चौथे मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 121 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम केवल 92 रन बनाकर ही ढेर हो गई। मैच में भारतीय गेंदबाज मन्नत कश्यप ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए।
पांचवा मैच
इस सीरीज के आखिरी मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान प्रू केटन की 53 रनों की पारी की बदौलत 6 विकेट खोकर 119 रन बनाए। बाद में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 18 ओवर में 121 रन बनाकर जीत दर्ज की और इस सीरीज को 5-0 से अपने नाम कर लिया।
यह भी पढ़ें : आईपीएल 2023 के नीलामी में नजर नहीं आएंगे ये दो दिग्गज भारतीय खिलाड़ी, एक तो लगातार बल्ले से मचा रहा धमाल