IND vs WI : वेस्टइंडीज को पटखनी देकर ICC T20 रैंकिंग में नंबर-1 बनी Team India, 6 साल में पहली बार हुआ ऐसा

टीम इंडिया (Team India) और वेस्टइंडीज के बीच कोलकाता के ईडन गार्डेंस स्टेडियम में 20 फरवरी को T20 सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले को भारत ने 17 रन से अपने नाम किया।

मैच जीतने के साथ ही टीम इंडिया (Team India) ने 3-0 से सीरीज भी अपने नाम कर ली। खास बात यह रही कि सीरीज जीतने के साथ ही भारत T20 फॉर्मेट में नंबर-1 पर काबिज हो गया है।

ध्यान देने वाली बात यह है कि भारतीय टीम 6 सालों में पहली बार इस मुकाम पर पहुंची है। भारत ने विंडीज के खिलाफ T20 सीरीज जीतते ही इंग्लैंड को पीछे छोड़ते हुए नंबर 1 की पोजीशन हासिल की है। भारत में T20 सीरीज का पहला मुकाबला 6 विकेट से, दूसरा मुकाबला 8 रन से और तीसरा एवं अंतिम मैच 17 रन से अपने नाम करके सीरीज जीत ली।

सूर्यकुमार यादव और वेंकटेश अय्यर ने मेजबानों को पहुंचाया मजबूत स्थिति में

SURYA V

टॉस गवांकर पहले बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर उतरी Team India की शुरुआत अच्छी नहीं रही मगर फिर भी टीम इंडिया (Team India) ने निर्धारित 20 ओवर खेलकर 184/5 का स्कोर बनाया। भारत के लिए इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अपने T20 करियर का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 31 गेंदों में 65 रनों की तूफानी पारी खेली।

इस दौरान उनका साथ दिया हरफनमौला वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने। उन्होंने 19 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौकों और दो छक्कों की मदद से 35 रनों की शानदार पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों की बदौलत भारतीय टीम वेस्टइंडीज के सामने 185 रनों का लक्ष्य रखने में सफल रही। जबकि सलामी बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर उतरे ईशान किशन ने 34 रन (31 गेंद, 4चौके) बनाए। श्रेयस अय्यर ने अय्यर 25 रन (16गेंद, 4 चौके) बनाए।

इन कैरेबियाई गेंदबाजों को मिली थी सफलता

1 190

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली विंडीज की टीम के रोस्टेन चेज ने 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 23 रन देकर 1 विकेट लिया। हेडन वॉल्श ने अपने कोटे की पूरी गेंदबाजी करते हुए 30 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। जबकि डोमिनिक ड्रेस और जेसन होल्डर को 1-1 सफलता मिली।और एक विकेट रोमारियो शेफर्ड को मिला।

पूरन की बैक टू बैक तीसरी फिफ्टी

pooran fifty

निकोलस पूरन  (Nicholas Pooran) ने Team India के खिलाफ खेले गए टी-20 सीरीज के तीसरे मुकाबले के दौरान अपने T20 करियर का आठवां अर्धशतक लगाया। दिलचस्प बात है कि इसमें से चार अर्धशतक उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ लगाए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाड़ी निकोलस पूरन ने लगातार तीसरे मैच में फिफ्टी जड़ी है।

कैरेबियाई बल्लेबाजों का तीसरे T20 मैच में कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन

वेस्टइंडीज के लिए इस मैच में निकोलस पूरन ने सर्वाधिक 61 रन (47गेंद,7 चौके,1छक्का) बनाए। रोवमैन पावेल ने 14 गेंदें खेलकर 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 25 रन, रोमारियो शेफर्ड ने 21 गेंदों में 1 चौके और 3 छक्के की मदद से 29 रन और रोस्टन चेज ने 7 गेंद पर 12 रन बनाए।

टीम इंडिया (Team India) की तरफ से इस मैच में हर्षल पटेल ने 3, दीपक चाहर, और वेंकटेश अय्यर ने 2-2 और शार्दुल ठाकुर ने एक विकेट लिया। वहीं, वेस्टइंडीज के लिए जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, रोस्टन चेज, हेडन वॉल्श और डोमिनिक ड्रेक्स ने 1-1 विकेट लिया।

ये भी पढ़ें- IND vs WI : अंतिम टी-20 मैच में बने 8 बड़े रिकॉर्ड्स, सूर्यकुमार यादव ने किया कमाल