IND vs SA: भारत (Team India) और साउथ अफ्रीका के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा चुके। इस मैच में टीम इंडिया (Team India) को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में अब टीम इंडिया इस सीरीज में 1-0 से पीछे है और इसलिए उनका दूसरा मुकाबला जीतना बहुत जरूरी है।
पहले टी20 में टीम इंडिया (Team India) का गेंदबाजी क्रम काफी कमजोर नजर आ रहा था। यही वजह रही कि एक बड़े स्कोर 212 रन को साउथ अफ्रीका की टीम बड़े आसानी से पूरा कर ली। माना जा रहा है खराब गेंदबाजी प्रदर्शन के कारण कप्तान ऋषभ पंत को दूसरे टी20 मैच में प्लेइंग 11 में कुछ बड़े बदलाव करने होंगे।
IND vs SA: दूसरे टी20 में ऐसा हो सकता हैं Team India का गेंदबाजी क्रम
1. दीपक हुड्डा
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में अक्षर पटेल महंगे साबित हुए थे। साथ ही उन्होंने 4 ओवर की गेंदबाजी में 40 रन देकर महज 1 विकेट ही हासिल कर सके। ऐसे में अब अगले टी20 मैच में उनकी जगह नंबर 7 पर दीपक हुड्डा को मौका दिया जा सकता है। हुड्डा एक घातक बल्लेबाज होने के साथ-साथ गेंदबाजी भी कर लेते हैं।
2. युजवेंद्र चहल
चतुर चहल ने इस साल आईपीएल 2022 में पर्पल कैप हासिल की, साथ ही उन्होंने एक ही स्पिनर द्वारा सबसे ज्यादा विकेट लेने का इमरान ताहिर का रिकॉर्ड तोड़ा। युजवेंद्र अभी बहुत ही बेहतरीन फॉर्म में हैं।
ऐसे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में तुरुप का इक्का साबित हो सकते है, हालांकि पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनका प्रदर्शन कुछ खास देखने को नहीं मिला था। उन्होंने 2.1 ओवर की गेंदबाजी करके 26 रन खर्च किए।
3. भुवनेश्वर कुमार
भुवनेश्वर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में 1 विकेट हासिल किए। इस मैच में उनका प्रदर्शन कुछ खास देखने को नहीं मिला था। बावजूद इसके कप्तान ऋषभ पंत उनके अनुभव और विकेट निकालने की क्षमता के कारण एक और मौका दे सकते हैं।
वहीं भुवनेश्वर कुमार ने इस आईपीएल अच्छी गेंदबाजी की है। जहां उन्होंने आईपीएल में 19वां ओवर मेडन फेंका था। भुवनेश्वर काफी अनुभवी गेंदबाज है। उन्होंने 14 मैचों में 12 विकेट हासिल किए।
उनके टीम में होने से गेंदबाजी यूनिट को मजबूती मिलेगी। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की गैर मौजूदगी में वह टीम की गेंदबाजी यूनिट का नेतृत्व करेंगे।
4. हर्षल पटेल
पहले टी20 मैच में हर्षल पटेल ने 1 विकेट हासिल किए थे। हर्षल पटेल ने अब तक 9 टी20 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 12 विकेट हासिल किए है। वहीं इसके अलावा हर्षल पटेल ने 78 आईपीएल मैच खेलकर 97 विकेट भी हासिल कर चुके हैं। माना जा रहा है कि ऋषभ पंत इस तेज गेंदबाज को दूसरे टी20 में एक और मौका दे सकते हैं।
5. उमरान मलिक
उमरान मलिक को इस साल आईपीएल में इमर्जिंग प्लेयर का अवार्ड मिला। साथ ही वह पर्पल कैप की होड़ में भी टॉप चार में थे। उन्होंने 14 मैचों में 22 विकेट हासिल किए। उनकी गति ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।
यहां तक कि रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख्तर का भी मानना है कि वह एक दिन उनकी सबसे तेज गति की गेंद का रिकॉर्ड तोड सकते हैं, हालांकि हैरानी की बात रही कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में उन्हें मौका नहीं दिया गया, लेकिन माना जा रहा है कि आवेश खान की जगह इस बार दूसरे टी20 मैच में कप्तान ऋषभ पंत अंतिम 11 में उमरान मलिक को मौका दे सकते हैं।