17 अक्टूबर से UAE और ओमान में टी20 वर्ल्ड कप 2021 का आगाज होने वाला है और टीम इंडिया को इस टी20 वर्ल्ड कप जीतने का बड़ा दावेदार माना जा रहा है। वहीं इस बीच हम आपको यह बताने जा रहे है कि टीम इंडिया की बेस्ट प्लेइंग इलेवन क्या हो, जो टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जिता सकती है।
बता दें, इस बार ये टी20 वर्ल्ड कप UAE की पिच पर खेला जाने वाला है। UAE की पिचें स्पिनरों को मदद करती हैं और बल्लेबाजी के लिए बहुत शानदार रहती हैं। ऐसे में भारत को जीतने के लिए केएल राहुल और रोहित शर्मा से पारी की शुरुआत करनी होगी। इसके अलावा नंबर 3 पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली खेल सकते हैं।
मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत नजर आ सकते हैं वहीं ऑलराउंडर के तौर पर टीम इंडिया रवींद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या को टीम में शामिल करती है तो टीम को बड़ा फायदा होगा। वहीं, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के प्रमुख तेज गेंदबाज के रूप में मैदान पर उतर सकते हैं।
टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन:
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार
आपको बता दें, टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) की शुरुआत 17 अक्टूबर से यूएई में होगी। इस टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग लेंगी।
राउंड 1 के मैच 17 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक चलेंगे।वहीं पहला सेमीफाइनल 10 नवंबर को अबू धाबी में होगा। दूसरा सेमीफाइनल 11 नवंबर को दुबई में खेला जाएगा। टूर्नामेंट का फाइनल दुबई में 14 नवंबर को खेला जाएगा। फाइनल के लिए भी रिजर्व डे रखा गया है।