Ind vs Nz : हिटमैन रोहित शर्मा टी20 क्रिकेट में 150 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बन गए, विश्व क्रिकेट में सिर्फ न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल उनसे आगे हैं। कप्तान रोहित शर्मा इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में 150 छक्के जड़ने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले जा रहे तीसरे टी-20 मुकाबले में यह रिकॉर्ड उन्होंने अपने नाम कर लिया। भारत के कप्तान रोहित शर्मा को डेढ़ सौ छक्कों तक पहुंचने के लिए इस मुकाबले में 3 छक्कों की जरूरत थी।
जिसे हिटमैन रोहित शर्मा ने अपनी 56 रनों की पारी के दौरान 3 छक्के लगाकर डेढ़ सौ की आंकड़े को छू लिया। न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल ने 107 इनिंग्स में अब तक 161 छक्के लगाए हैं। वहीं भारत के कप्तान रोहित शर्मा 111 पारियां खेलकर डेढ़ सौ छक्के लगा चुके हैं। कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले जा रहे तीसरे इंटरनेशनल मुकाबले में रोहित शर्मा ने एक खास उपलब्धि हासिल की इसके साथ ही उन्होंने 50 रन की सबसे ज्यादा इनिंग्स खेलने के मामले में विराट कोहली से आगे निकल गए हैं।
बड़ी पारियां खेलने में रोहित शर्मा है अव्वल
आपको बता दें कि हाल ही में टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने वाले विराट कोहली T20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 29 बार 50 से अधिक रन बना चुके हैं। वहीं रोहित शर्मा इस मुकाबले के साथ कुल 30 बार 50 से ज्यादा रन बना चुके हैं मगर फिफ्टी चढ़ने के मामले में विराट कोहली अभी भी रोहित शर्मा से आगे हैं।
ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, तोड़ डाला कोहली का वर्ल्ड रिकॉर्ड, एक साथ बना डाले कई कीर्तिमान
उन्होंने कुल 29 अर्धशतक लगाए हैं। वही रोहित शर्मा के नाम 26 अर्धशतक हैं। लेकिन रोहित शर्मा ने T20 मुकाबलों में चार सेंचुरी जड़ी हैं। ऐसे में वह बड़ी पारी खेलने के मामले में आगे हैं।
कोहली का यह रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए हिटमैन
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ईडन गार्डन मैदान पर खेले जा चुके न्यूजीलैंड और भारत के बीच तीसरे मुकाबले के दौरान T20 इंटरनेशनल मुकाबलों में सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन सकते थे। मगर वह ऐसा करने में सफल नहीं हो सके। विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए रोहित शर्मा को इस मुकाबले में कुल 87 रन की आवश्यकता थी। मगर इस मुकाबले में वह 56 रन ही बना सके।
इसी के साथ आपको बता दें कि T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल सबसे आगे हैं उन्होंने 107 इनिंग खेलकर 3248 अपने नाम किए हैं वहीं विराट कोहली ने 87 मुकाबलों में 32 27 रन बनाए हैं जबकि टीम इंडिया के T20 फॉर्मेट के कप्तान रोहित शर्मा के नाम 111 पारियों में 3197 रन दर्ज हैं।