टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला छत्तीसगढ़ स्थित रायपुर स्टेडियम में खेला गया। जहां पर मेजबान टीम ने कीवी टीम को 8 विकेट से कड़ी शिकस्त दी है।
मुकाबले में टॉस जीतने के बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड की टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। मुकाबले का टॉस होने के साथ ही टीम इंडिया ने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। इससे पहले कोई भी देश ऐसा नहीं कर पाया है।
इस मामले में भारत ने रचा इतिहास
छत्तीसगढ़ स्थित रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम देश का ऐसा 50वां क्रिकेट स्टेडियम है जहां पर अंतर्राष्ट्रीय ओडीआई मैच खेला गया है। भारत दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है जहां पर 50 क्रिकेट स्टेडियम में वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले जा चुके हैं।
इस मामले में भारत से ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड देश जैसे कोसों पीछे हैं। छत्तीसगढ़ के रायपुर में बने इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता 60,000 से भी अधिक है और यह देश का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है।
ये भी पढ़ें :‘ए मुंह से सुपारी निकाल कर बात कर रे बाबा’, वसीम जाफर ने स्टेडियम में बैठे व्यक्ति के लिए मजे
मुकाबले में टीम इंडिया के गेंदबाजों का रहा जलवा
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया के गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला है। कप्तान रोहित ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था। जिसे सही साबित करने के लिए टीम इंडिया के गेंदबाजों ने अपनी पुरजोर कोशिश की। भारत के लिए इस मुकाबले में सबसे ज्यादा 3 विकेट मोहम्मद शमी के खाते में गए।
जबकि हार्दिक पांड्या और वाशिंगटन सुंदर ने दो-दो विकेट झटके। दूसरी तरफ शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को भी एक-एक विकेट मिला। न्यूजीलैंड द्वारा मिले 108 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 2 विकेट खोकर जीत के लिए जरूरी रन बना लिए।
गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम इस मुकाबले में जीत के बाद सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है। सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने मेहमान टीम न्यूजीलैंड को 12 रनों से मात दी थी। और आज खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने मेहमान टीम को 8 विकेट से परास्त किया है।
ये भी पढ़ें : टीम इंडिया से बाहर चल रहे स्टार प्लेयर ने ठोके 208 रन, सचिन बेबी ने भी खेली एक और विस्फोटक पारी