IND vs AUS: रविचंद्रन अश्विन की फिरकी के आगे पस्त हुए कंगारू बल्लेबाज, 100 रन के भीतर गिरे 3 विकेट

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया (Team India vs Australia) के बीच खेली जा रही चार टेस्ट मुकाबलों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट के पहले दिन के पहले सत्र में भारतीय टीम का दबदबा देखने को मिला है।

मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और पहले सत्र के दौरान ऑस्ट्रेलिया की टीम 94 रन जोड़कर 3 विकेट खो चुकी है। भारत के लिए अब तक मुकाबले में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने 1 विकेट चटकाए हैं, जबकि रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin ) के खाते में दो विकेट आए हैं।

उस्मान ख्वाजा ने लगाया अर्धशतक

मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक के बाद एक झटके लगते रहे तो दूसरी तरफ उस्मान ख्वाजा क्रीज पर डटे हुए हैं।

इस खिलाड़ी ने लाजवाब बल्लेबाजी करते हुए अब तक 74 गेंदों पर आठ चौकों और एक छक्के की बदौलत 50 रन बना लिए हैं। दूसरी तरफ उनके साथी ओपनर खिलाड़ी डेविड वॉर्नर 44 गेंदों पर 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

रविचंद्रन अश्विन ने किया कमाल, मेहमान टीम ने 25 ओवर के अंदर खो दिए तीन विकेट

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को मुकाबले में पहला झटका 50 रनों के कुल योग पर डेविड वॉर्नर के रूप में लगा। उन्हें मोहम्मद शमी ने विकेटकीपर श्रीकर भारत के हाथों कैच आउट करवा कर पवेलियन भेजा। इसके बाद आस्ट्रेलिया की टीम ने 91 रनों पर दूसरा विकेट खो दिया। लाबुशाने दूसरे विकेट के तौर पर आउट होकर पवेलियन लौटे।

ये भी पढ़ें :IND vs AUS: दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने जीता टाॅस, टीम इंडिया में हुआ एक बड़ा बदलाव, यहां जानें प्लेइंग इलेवन

उन्होंने आउट होने से पहले 25 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 18 रन बनाए। जबकि ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ 2 गेंदों पर अपना खाता नहीं खोल सके और उन्हें रविचंद्रन अश्विन ने विकेटकीपर बल्लेबाज के हाथों कैच आउट करवाया।

गौरतलब है कि दूसरे टेस्ट मुकाबले के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। इस मुकाबले में भारत के आर अश्विन ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए केवल 3 गेंदों के अंदर आस्ट्रेलिया के दो बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा दी।

ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा 50 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। पहले टेस्ट मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम को नागपुर टेस्ट मुकाबले में एक पारी और 132 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

ये भी पढ़ें :पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने की भविष्यवाणी, बताया भारत-ऑस्ट्रेलिया में कौन सी टीम जीतेगा टेस्ट सीरीज?