भारत बनाम बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए एक बड़ा स्कोर खड़ा किया है।
मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए टीम के स्कोर को 404 रनों तक पहुंचाया है। वही मैच के दौरान एक ऐसा वाक्या भी हुआ जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे। जब 1 गेंद पर ना ही चौका लगा और ना ही छक्का फिर भी 7 रन बन गए। जानिए यह सब कैसे हुआ
बांग्लादेश को भारी पड़ी यह गलती
मैच के दौरान बांग्लादेश कि एक चूक के कारण टीम को 5 रन अतिरिक्त देने पड़े। जिसके बाद भारतीय टीम को 1 गेंद पर 7 रन मिल गए।
ये भी पढ़ें- IND vs BAN: कुलदीप यादव की फिरकी के आगे बेबस दिखी बांग्लादेश, 150 रन पर सिमटी पूरी टीम, भारत के पास 254 रन की बढ़त
हेलमेट पर थ्रो लगने के कारण मिले 5 रन
बता दें कि जब मैच में भारतीय टीम की ओर से कुलदीप यादव और रविचंद्रन अश्विन बैटिंग कर रहे थे। उस समय बांग्लादेश की ओर से तेजुल इस्लाम गेंदबाजी कर रहे थे। जिसकी एक गेंद पर अश्विन ने एक आसान सा शॉट खेला और फिर कुलदीप यादव और अश्विन ने दौड़ कर दो रन पूरे कर लिए।
इस दौरान गेंद जब फील्डर के पास पहुंची तो बिल्डर ने गेंद को उठाया और सीधे स्टंप पर थ्रो मार दिया परंतु वह आगे जाकर विकेटकीपर की हेलमेट में लगी। जिसके बाद भारतीय टीम को 5 रन एक्स्ट्रा मिल गए।
आईसीसी नियमों के अंतर्गत लगी पेनल्टी
जानकारी के लिए बता दें कि आईसीसी के नियमों के अनुसार यदि विकेटकीपर मैच के दौरान अपना हेलमेट ग्राउंड पर रख देता है और यदि मैच के दौरान उस पर कोई गेंद लगती है तो इससे बल्लेबाजी टीम को 5 अतिरिक्त रन दिए जाते हैं। यही भारत बनाम बांग्लादेश के पहले टेस्ट मैच में भी हुआ। जिसके बाद भारतीय टीम को 5 रन अतिरिक्त मिल गए।
टीम इंडिया ने बनाया 404 रनों का स्कोर
गौरतलब है कि भारतीय टीम ने पहले टेस्ट की पहली पारी में 404 रनों का स्कोर खड़ा किया इस दौरान श्रेयस अय्यर, चेतेश्वर पुजारा, कुलदीप यादव और रविचंद्रन अश्विन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को इस स्कोर तक पहुंचाया। वहीं गेंदबाजी में भी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही। दिन खत्म होने से पहले बांग्लादेश के 8 रन पर 2 विकेट गिर चुके थे।
यह भी पढ़ें : IND vs BAN: दूसरे दिन का खेल खत्म, भारतीय टीम ने कसा शिकंजा, बांग्लादेश के 133 रन पर गिरे 8 विकेट