लंबे समय बाद टीम इंडिया को मिला जहीर खान जैसा खतरनाक गेंदबाज, अकेले दम पर मैच जिताने की रखता क्षमता

जहीर खान भारत के लिए अपने समय में बहुत महत्वपूर्ण गेंदबाज रहे है। उनकी विकेट टेकिंग एबिलिटी उन्हें सबसे अलग बनाती थी। साथ ही उनकी रिवर्स स्विंग ने हर एक बल्लेबाज को चौंकाया हैं।

अब भारत को उनके जैसे ही एक और लेफ्ट हैंड पेसर मिल गया हैं। जो दोनों तरफ गेंद को स्विंग करने की काबिलियत रखता है और इतने कम समय में ही भारत का मुख्य तेज गेंदबाज बन गया हैं।

अर्शदीप दिलाते है जहीर खान की याद, दोनों तरफ गेंद स्विंग करने की है काबिलियत

23 वर्षीय अर्शदीप सिंह ने आईपीएल में अपने शानदार गेंदबाजी के चलते सीधे राष्ट्र टीम में जगह बनाई थी। अर्शदीप ने जिस तरह से आईपीएल में खासकर डेथ ओवर में गेंदबाजी की वह काबिले तारीफ रहा। जबसे अर्शदीप ने भारतीय टीम के जगह बनाई है।

ये भी पढ़ें- योगराज सिंह की देखरेख में तैयार हो रहा है टीम इंडिया का अगला युवराज, विजय हजारे ट्राॅफी में मचा रहा धमाल

जसप्रीत बुमराह चोट के कारण टीम से बाहर ही चल रहे है और ऐसे में अर्शदीप सिंह टीम के मुख्य गेंदबाज के तौर पर उभर रहे हैं। अर्शदीप ने टीम के साथ खेलते हुए ये भी साबित किया है वह केवल डेथ ओवर में नहीं बल्कि पावरप्ले में भी गेंद को दोनो तरह स्विंग करके टीम के लिए बहुत उपयोगी हैं।

भारत के लिए अभी तक करते आ रहे है शानदार प्रदर्शन, डेथ ओवर के साथ साथ पावरप्ले में भी हो रहे है कारगर साबित

जहीर की ही गेंदबाजी करने वाले इस लेफ्ट हैंडेड पेसर ने 21 टी 20I में टीम के लिए 33 विकेट लिए है। जिसमें उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 4/37 रहा है जो हाल में ही न्यूजीलैंड के विरुद्ध आया हैं। इतना ही नहीं टी20I वर्ल्ड कप में भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था।

आईपीएल की बात करे तो अर्शदीप के नाम 37 मैच में 40 विकेट है। जैसे जैसे ये खिलाड़ी आगे खेलता रहेगा टीम के लिए और उपयोगी साबित होता रहेगा। साथ ही इसके बॉलिंग में और सुधार आता जाएगा।

ये भी पढ़ें-विराट कोहली के संन्यास के बाद कौन ले सकता है नंबर-3 पर उनकी जगह? ये 3 धुरंधर सबसे प्रबल दावेदार