भारतीय क्रिकेट बोर्ड के चयनकर्ताओं ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है। चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चयन समिति ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू t20 सीरीज के लिए टीम की कमान हार्दिक पांड्या (Hardik pandya) को सौंपने के साथ ही घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ियों को भी टीम में शामिल किया।
इसी कड़ी में हार्दिक पांड्या की टीम में एक ऐसे खिलाड़ी को जगह मिली है जो इंडियन प्रीमियर लीग में भी शानदार प्रदर्शन कर चुका है। अगर हार्दिक पांड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ t20 सीरीज में इस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में मौका देते हैं तो इस खिलाड़ी की पूरी कोशिश होगी कि टीम की उम्मीदों पर खरा उतर आ जाए। यह खिलाड़ी बिल्कुल संजू सैमसन की तरह बल्लेबाजी भी करता है।
संजू सैमसन की तरह बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग की क्षमता
आपको बताते चलें कि चयनकर्ताओं ने जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज के लिए टीम में चुना है। ये खिलाड़ी मौजूदा समय में शानदार फॉर्म में हैं और इस खिलाड़ी के अंदर शानदार विकेटकीपिंग करने की भी स्किल है।
जितेश शर्मा जब भी लय में होते हैं तो वह किसी भी गेंदबाज की बखिया उधेड़ने की क्षमता रखते हैं। इसके अलावा उन्हें बड़े हिट लगाने के लिए भी जाना जाता है। वो कई बार बल्ले से खड़े खड़े छक्के लगाते हुए भी नजर आ चुके हैं।
जितेश शर्मा के पास संजू सैसमन की तरह बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग की क्षमता हैं। अगर उन्हें टीम इंडिया में डेब्यू का मौका मिला तो निश्चित तौर पर वो टीम इंडिया के लिए एक अहम प्लेयर साबित हो सकते हैं।
घरेलू क्रिकेट और इंडियन प्रीमियर लीग में किया है शानदार प्रदर्शन
हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली t20 टीम में जगह बनाने वाले आईपीएल स्टार जितेश शर्मा ने आईपीएल में अब तक कुल 12 मुकाबले खेलकर 234 रन बनाए हैं। इस खिलाड़ी ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एक मुकाबले में 34 गेंदों में 44 रनों की तेज तर्रार पारी खेली थी।
इसके अलावा जितेश शर्मा ने विजय हजारे ट्रॉफी 2011 और 14 में अपने लिस्ट ए कैरियर की शुरुआत करते हुए अपनी टीम विदर्भ के लिए पहले दो सत्रों में सिर्फ लिमिटेड ओवर के मुकाबले ही खेले हैं।
जहां पर टीम को इन्होंने जीत दिलाने में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। जितेश शर्मा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2015-16 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर थे। उस दौरान उन्होंने 143.51 की स्ट्राइक रेट से एक शतक और दो अर्धशतक लगाकर 343 रन बनाए थे।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की t20 स्क्वाड
हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, शुभ्मन गिल, जितेश शर्मा, राहुल त्रिपाठी, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह यजुवेंद्र चहल, शिवम मावी, पृथ्वी शाॅ, मुकेश कुमार और उमरान मलिक।
ये भी पढ़ें : IND vs SL: हार्दिक पांड्या के इस एक फैसले से टीम इंडिया को मिली शानदार जीत, श्रीलंका को 91 रन से दी करारी मात