IND vs SA : टीम इंडिया को बड़ा झटका, केएल राहुल बाहर, जानिए किसे मिली कप्तानी की जिम्मेदारी

IND vs SA : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज यानी 9 जून से 5 T20 इंटरनेशनल मुकाबलों की सीरीज खेली जानी है। पहला मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है। लेकिन मुकाबला शुरू होने से ठीक पहले भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है।

अफ्रीका के खिलाफ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गैरमौजूदगी में कप्तान बनाए गए केएल राहुल (KL Rahul) चोट और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं।

kl odiकेएल राहुल की अनुपस्थिति में टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) कप्तानी करते नजर आएंगे। जबकि अपनी कप्तानी में पहली बार गुजरात आइटम्स को चैंपियन बनाने वाले हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टीम के उपकप्तान होंगे।

जानिए क्या कहा है बीसीसीआई ने

बीसीसीआई ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए बताया कि केएल राहुल को राइन ग्रोइन इंजरी (पेट और जान के बीच के हिस्से में चोट) में की पुष्टि हुई है।

दूसरी तरफ गेंदबाज कुलदीप यादव को अभ्यास सत्र के दौरान बल्लेबाजी की प्रैक्टिस करते हुए दाएं हाथ में चोट लगी है। केएल राहुल और कुलदीप यादव चोटिल होकर पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। जिसकी जानकारी देते हुए चयन समिति ने ऋषभ पंत को कप्तान और हार्दिक पांड्या को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया है।

केएल राहुल और कुलदीप यादव की रिप्लेसमेंट का नहीं किया गया है ऐलान

KL KULDEEP

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बताया कि चयन समिति ने केएल राहुल और कुलदीप यादव के स्थान पर टीम में शामिल किए जाने वाले नए खिलाड़ियों का ऐलान नहीं किया है।

दूसरी तरफ केएलराहुल और कुलदीप यादव अब NCA जाएंगे। जहां पर दोनों की जांच होगी। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही दोनों के बारे में आगे की जानकारी सामने आ सकेगी।

TOP -3 के बगैर सीरीज खेलने उतरेगी टीम इंडिया

Team India

आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली पांच टी-20 मुकाबलों की सीरीज के लिए एक तरफ पहले ही कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया था। लेकिन अब केएल राहुल के चोटिल हो जाने के कारण टीम इंडिया के 3 बड़े खिलाड़ी इस सीरीज से नदारद रहेंगे। ऐसे में इस सीरीज भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के सामने कठिन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।

T20 सीरीज के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

भारत (INDIA)

ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), वेंकटेश अय्यर, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उम रान मलिक।

दक्षिण अफ्रीका (SOUTH AFRICA)

टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नोर्किया, वायने पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रस्सी वेन डेर डूसेन और मार्को जानसेन।

ये भी पढ़ें- हरभजन सिंह ने चुनी IPL 2022 की बेस्ट प्लेइंग इलेवन, 6 भारतीय और 5 विदेशी प्लेयर की दी जगह, देखें लिस्ट