घरेलू क्रिकेट मैच में लगातार शानदार प्रदर्शन करने के बाद 12 साल के लंबे अतंराल के बाद जयदेव उनादकट को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट स्कायड में टीम इंडिया में मौका दिया गया है।
जानकारी के लिए बता दें कि टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद अब दो टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलना है। जिसके लिए जयदेव उनादकट को टीम में मौका दिया गया है।
पहले टेस्ट से बाहर हुए जयदेव उनादकट
हालांकि जयदेव उनादकट बांग्लादेश नहीं पहुंच पाए हैं। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक 31 वर्षीय तेज गेंदबाज
अभी तक बांग्लादेश नहीं पहुंचे उनादकट को वीजा के कागजात नहीं मिले हैं, फिलहाल बोर्ड की तरफ उन्हें बांग्लादेश ले जाने के प्रयास कर रहा है। लेकिन इस वजह से वो बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से बाहर हो चुके हैं।
मोहम्मद शमी का रिप्लेसमेंट के तौर पर मिला मौका
भारतीय टीम में मोहम्मद शमी के रिप्लेसमेंट के रूप में उन्हें जगह दी गई है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में हुए टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद मोहम्मद शमी को प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोट लग गई थी जिसके कारण वह बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में भी भाग नहीं ले पाए।
ये भी पढ़ें- आकाश चोपड़ा ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग XI, देखें लिस्ट
वहीं अब बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में उनकी जगह जयदेव उनादकट को टीम में शामिल किया गया है। बता दें कि जयदेव उनादकट ने इस साल डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार शानदार परफॉर्म किया है।
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा है कि मोहम्मद शमी के लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट के चलते नहीं बल्कि जयदेव उनादकट का चयन उनके मौजूदा फॉर्म को देखकर किया गया है। विजय हजारे ट्रॉफी में जयदेव उनादकट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 19 विकेट लिए थे इसी के साथ वह उस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी थे।
जयदेव उनादकट को मिला टीम इंडिया में मौका
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साल 2010 में एकमात्र टेस्ट मैच खेला था तब से लेकर अभी तक जयदेव ने 10 टी 20 अंतरराष्ट्रीय और 7 वनडे मैच खेले हैं।
अभी तक उन्हें पांच दिवसीय खेल के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया था। घरेलू क्रिकेट करियर में जयदेव उनादकट ने 96 मैच खेलते हुए कुल 353 विकेट चटकाए हैं। जिसमें की रणजी ट्रॉफी का रिकॉर्ड ब्रेकिंग 2019-2020 सीजन भी शामिल है। इस दौरान जयदेव उनादकट ने 67 विकेट लिए थे तथा पहली बार अपनी टीम सौराष्ट्र को उन्होंने रणजी ट्रॉफी का खिताब जिताने में अहम योगदान दिया था।
बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में मोहम्मद शमी के अलावा भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा भी चोट से परेशान हैं। दरअसल बांग्लादेश के खिलाफ हो रही वनडे सीरीज के दूसरे मैच में फील्डिंग के दौरान रोहित शर्मा को चोट लग गई थी जिसके बाद वह वनडे सीरीज से बाहर हो गए।
यह भी पढ़ें : IND vs BAN : तीसरे वनडे में बांग्लादेश ने जीता टॉस, टीम इंडिया में हुए 2 बड़े बदलाव, यहां जानें प्लेइंग 11