वीरेंद्र सहवाग, जब भी टीम इंडिया की तरफ से क्रिकेट के मैदान पर बल्लेबाजी करने आते थे तो अच्छे अच्छे गेंदबाजों के पसीने छूटने लगते हैं। इस धाकड़ बल्लेबाज ने अपने शानदार बल्लेबाजी और मैच जिताऊ पारी के दम पर कई दफा टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है।
हर किसी टीम की इच्छा होती है उसके पास वीरेंद्र सहवाग जैसा धाकड़ ओपनर मिले क्योंकि ऐसा कोई ओपनर अपनी टीम के लिए धमाकेदार बल्लेबाजी से पहले ही विपक्षी टीम के खिलाड़ियों पर मानसिक दबाव बनाने में सक्षम रहता हैं।
भारतीय टीम को मिला सहवाग जैसा नया ओपनर बल्लेबाज
हालांकि बहुत समय से भारतीय टीम को एक ऐसे ही धाकड़ ओपनर की तलाश थी, जो वीरेंद्र सहवाग जैसा शुरूआती ओवरों में तेजी से रन बनाने की क्षमता रखता हो। ऐसे में शायद अब टीम इंडिया की ये तलाश पूरी हो चुकी हैं। दरअसल टीम को ईशान किशन जैसा ओपनर मिल गया हैं। अब उम्मीद है कि उन्हें भरपूर मौके दिए जायेंगे।
ये भी पढ़ें- भारत के पास रोहित शर्मा जैसा धाकड़ बल्लेबाज, बल्ले से मचाता कहर, जल्द मिल सकती है टीम इंडिया में एंट्री
बांग्लादेश के खिलाफ ठोक दिया दोहरा शतक
ईशान किशन ने आज इतिहास रचते हुए बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी वनडे में दोहरा शतक जड़ दिया। इसी के साथ वो वनडे में सबसे तेज दोहरा शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन चुके हैं।
ईशान किशन ने 131 गेंद पर 24 चौके और 10 छक्के की मदद से 210 रन की शानदार पारी खेल डाली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 160 का रहा।
गौरतलब है कि वनडे करियर में दोहरा शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज ईशान किशन बन चुके हैं। इसके पहले
सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा जड़ चुके हैं। रोहित शर्मा ने अब तक वनडे करियर में तीन बार दोहरा शतक लगाए हैं।
ऐसा रहा है अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट करियर
ईशान किशन का भले ही अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेटर करियर में ज्यादा मौके अब तक नहीं मिले हैं, लेकिन उन्हें जितने भी मौके मिले हैं। उन्होंने ज्यादातर मौके पर टीम को निराश नहीं किया है। ईशान किशन ने अब तक अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेटर में कुल 21 टी20 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 129 के स्ट्राइक रेट से 589 रन बना चुके हैं।
वहीं दूसरी तरफ वनडे क्रिकेट करियर में कुल 10 बार मौके मिले है। इस दौरान ईशान किशन ने कुल 477 रन बनाए।
ये भी पढ़ें- INDW vs AUSW: बेथ मूनी ने धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर ऐसे पलटा मैच और टीम इंडिया के जबड़े से छीन लिया जीत