IND vs NZ: पहले वनडे में भारतीय टीम से हुई बड़ी चूक, लगा भारी जुर्माना, रोहित शर्मा ने स्वीकार की गलती

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में मेहमान टीम को 12 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा।

इस मुकाबले में भारतीय टीम पर बड़ा जुर्माना लगाया गया है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल(ICC) ने धीमी ओवर गति के लिए भारतीय टीम पर मुकाबले की फीस का 20 फ़ीसदी बढ़ा जुर्माना लगाया है।

आईसीसी एलीट पैनल के मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ (Javagal shrinath) ने जानकारी देते हुए कहा कि टीम इंडिया ने अपने लक्ष्य निर्धारित 3 ओवर कम फेंके हैं। फैसला लेने से पहले मैच फीस के बारे में विशेष ध्यान दिया गया।

खिलाड़ियों के अलावा सपोर्ट स्टाफ पर भी लगा जुर्माना

मुकाबले में धीमी ओवर गति के लिए टीम के प्लेयर और सपोर्ट स्टाफ को आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अंतर्गत दोषी पाया गया और प्रत्येक और के लिए उनकी मैच फीस का साक्षी श्री जुर्माना लगाया गया।

ये भी पढ़ें :IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी वनडे मुकाबले में ऐसी नजर आ सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11, देखें लिस्ट

कप्तान रोहित ने मानी गलती

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मैदानी अंपायर अनिल चौधरी और नितिन मेनन के साथ तीसरे अंपायर के एन अनंतपदमनाभन और चौथे अंपायर जयरामन मदन गोपाल द्वारा लगाए गए आरोप को एक्सेप्ट कर लिया है। ऐसे में किसी भी प्रकार की औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं महसूस की गई।

भारत में मुकाबले में स्कोरबोर्ड पर लगाए थे 349 रन

भारतीय क्रिकेट टीम ने मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर गिल के दोहरे शतक की बदौलत 349 रन लगाए थे। ऐसे में जीत के लिए न्यूजीलैंड की टीम को 350 रनों की दरकार थी। लक्ष्य का पीछा कर रही न्यूजीलैंड के लिए माइकल ब्रेसवेल ने तेजतर्रार बल्लेबाजी करते हुए 78 गेंदों पर 140 रन को डाले थे।

आखिरी ओवर में जब टीम को जीत के लिए 12 रनों की दरकार थी, तो उसी दौरान शार्दुल ठाकुर ने माइकल ब्रेसवेल को पगबाधा आउट करके पवेलियन की राह दिखाते ही भारतीय टीम को जीत दिला दी थी। ऐसे में भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे है और सीरीज का अगला मुकाबला 21 जनवरी को खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें : न्यूजीलैंड सीरीज से पहले भारत को बड़ा झटका, टीम से बाहर हुआ ये मैच विनर, अब इस प्लेयर को हुई एंट्री