मौजूदा आईपीएल सीजन में कई युवा खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से धमाल मचा रहे हैं। इतना ही नहीं हर साल आईपीएल से बड़े स्तर पर खिलाड़ी निकलकर टीम इंडिया (Team India) में शामिल होते हैं।
ऐसे में इस बार भी संभावना है कि कुछ खिलाड़ी टीम इंडिया (Team India) में जगह बनाने में कामयाब होंगे। इसी क्रम में मौजूदा आईपीएल में पंजाब किंग्स लिए खेल रहा एक गेंदबाज आईपीएल से निकलकर घरेलू सीरीज में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) के लिए अपना डेब्यू मुकाबला खेल सकता है।
बिल्कुल करता है जसप्रीत बुमराह जैसी खतरनाक गेंदबाजी
आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम के यॉर्कर किंग माने जाते हैं। दूसरी तरफ इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र में पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्होंने इस सत्र में अपनी गेंदबाजी से विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को खूब छकाया है।
इतना ही नहीं उन्होंने डेथ ओवरों में टीम के लिए कमाल की गेंदबाजी की है। उन्होंने जहां एक तरफ विकेट निकाले हैं तो दूसरी तरफ रन काफी कम खर्च किए हैं। अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) इस सीजन में जसप्रीत बुमराह जैसी यॉर्कर गेंदे डाल रहे हैं। उनके इस दमदार प्रदर्शन को देखते हुए उम्मीद इस बात की लगाई जा सकती है कि उनकी एंट्री जल्दी टीम इंडिया में हो सकती है।
टीम इंडिया के लिए कर सकते हैं शानदार प्रदर्शन
अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ना केवल इस सत्र में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं बल्कि उनका प्रदर्शन पिछले दो आईपीएल सीजन में भी शानदार रहा है। ऐसे में आगामी समय में भी टीम इंडिया के लिए खेलकर बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं।
उन्होंने आईपीएल सीजन 15 में अब तक 12 मुकाबले खेल पर सात विकेट हासिल किए हैं। लेकिन उन्होंने महज 7.69 इकोनामी के साथ रन खर्चे हैं। जिसकी बदौलत पंजाब की टीम जीत दर्ज कर रही है।
अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के आईपीएल कैरियर पर एक नजर
साल 2019 में अपना आईपीएल डेब्यू करने वाले अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) पिछले सीजन में भी पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए खेलते नजर आए थे और अब मौजूदा सत्र में वह डेथ ओवरों के सर्वश्रेष्ठ बॉलर बनकर उभरे हैं।
अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) अब तक अपने आईपीएल करियर में कुल 35 मुकाबले खेल चुके हैं जिनमें उन्होंने 8.39 इकोनामी रेट से 37 विकेट प्राप्त किए हैं। और वे आईपीएल में एक बार पारी में पांच विकेट झटक चुके हैं। उन्होंने पिछले सीजन में 12 मुकाबले खेलकर 18 विकेट चटकाए थे।