5 कारण, जिसके चलते बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे में टीम इंडिया को मिली शर्मनाक हार, आखिरी सबसे अहम

बांग्लादेश की सरजमीं पर टीम इंडिया ने बीते रविवार को वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जहां पर उसे 1 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में सबसे पहले टॉस गंवाया फिर टीम के बल्लेबाजों ने लचर बल्लेबाजी की और फिर हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस मुकाबले में बल्ले से भी फ्लॉप रहे और अपनी कप्तानी में टीम को जीत की मंजिल तक भी नहीं पहुंचा सके।

उधर, बांग्लादेश की टीम शाकिब अल हसन के 5 विकेट और 29 रनों के योगदान के अतिरिक्त इबादत हुसैन की 4 विकेट की बदौलत मुकाबला अपने नाम करने में सफल रहे। आखिर में मेहदी हसन ने क्रीज पर डटकर बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचाया। बांग्लादेश की टीम अब तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है।

1. दिग्गज बल्लेबाज हुए फेल

बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पूरी तरह फ्लॉप नजर आए।

पारी के 11 ओवर में रोहित और विराट पवेलियन लौटे। इन दोनों बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के बाद टीम इंडिया के अन्य बल्लेबाज दबाव में आ गए और जल्द विकेट गंवाकर पवेलियन लौट गए।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN: मेहदी हसन ने धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर ऐसे पलटा मैच और टीम इंडिया के जबड़े से छीन लिया जीत

2. भारत की तरफ से नहीं पनपी कोई बड़ी साझेदारी

मुकाबले में टीम इंडिया के लिए सिर्फ मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने वाले केएल राहुल (KL Rahul) के ही बल्ले से ही अर्धशतक निकला। उनके अलावा किसी भी बल्लेबाज ने डटकर खेलने का प्रयास नहीं किया।

केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के बीच 43 रनों की साझेदारी हुई और उन्होंने वाशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर 60 रन की पार्टनरशिप की। इसके बाद से टीम इंडिया की तरफ से कोई बड़ी साझेदारी नहीं हो सकी।

3. मेहमान टीम की आखिरी के छह विकेट 34 रनों के अंदर बिखर गए

भारत ने मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने आखिरी के 6 विकेट केवल 34 रन बनाकर खो दिए। ऐसे में भारतीय टीम 200 रन के आंकड़े के नीचे ही रह गई। मान लीजिए कि भारतीय टीम धीरे-धीरे ही खेलती तो वो आराम से 200 के पार पहुंच जाती।

4. शुरुआत में विकेट लेने वाले गेंदबाज आखिरी में नहीं बना सके दबाव

मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने टीम इंडिया को पहली ही गेंद पर विकेट दिलाई। बांग्लादेश की पारी के 10 ओवर तक टीम इंडिया ने 2 विकेट 30 रनों तक झटक लिए थे। मगर इसके बाद बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने टीम को संभालते हुए अगले 10 और तक कोई विकेट नहीं गिरने दिया।

5. राहुल का कैच छोड़ना पड़ गया टीम इंडिया को भारी

बांग्लादेश के बल्लेबाज महमूदुल्लाह और रहीम ने 10 ओवर तक टीम का विकेट नहीं गिरने दिया। मुस्तफिजुर रहमान और मेहंदी हसन ने आखिर में टीम इंडिया के खिलाफ बांग्लादेश को जीत दिला दी।

पारी के 43 ओवर में भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने मेहदी हसन मेराज का कैच छोड़ दिया था। जिस दौरान राहुल ने यह कैच छोड़ा उस समय बांग्लादेश की टीम को 32 रन बनाने थे।

ये भी पढ़ें- धोनी की टीम CSK ड्वेन ब्रावो की जगह इन खिलाड़ियों पर लगा सकती है बड़ा दांंव, बल्ले और गेंद दोनों से मचाते धमाल