हार्दिक पांड्या की वजह से चयनकर्ताओं ने कर दिया था टीम इंडिया से बाहर, अब ठोकी तूफानी फिफ्टी और झटके 6 विकेट

टीम इंडिया इन दिनों आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। टीम में हार्दिक पांड्या भी शामिल है।

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के आने से टीम इंडिया मजबूत हुई है। लेकिन एक ऐसे खिलाड़ी को स्क्वायड से अपनी जगह गंवानी पड़ी है जो हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के एक मुकाबले में बल्ले से तूफान लाते हुए 31 गेंदों में नाबाद 62 रन ठोक चुका है और साथ ही 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 20 रन के एवज में 6 विकेट हासिल किए हैं।

कभी हार्दिक पांड्या का विकल्प माने जा रहे थे लेकिन अब हो चुके हैं टीम से बाहर

आपको बताते चलें कि पिछले आईसीसी T20 वर्ल्ड कप यानी कि 2021 में यूएई में खेले गए वर्ल्ड कप के बाद हार्दिक पांड्या को टीम से बाहर कर दिया गया था ऐसे में वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) को सिलेक्टर्स ने टीम इंडिया में जगह दी थी।

वेंकटेश अय्यर कुछ दिनों तक भारतीय टीम में शामिल रहे लेकिन आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले हार्दिक पांड्या को एक बार फिर टीम में जगह मिली। ऐसे में वेंकटेश अय्यर को चयनकर्ताओं ने टीम से बाहर का रास्ता दिखाया।

मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिखाया दम

वेंकटेश अय्यर ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अपना आखिरी एकदिवसीय मुकाबला 21 जनवरी 2022 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसी की सरजमीं पर खेला था। और बात करें अगर उनकी आखिरी T20 मुकाबले की तो उन्होंने 27 फरवरी 2022 को श्रीलंका के खिलाफ अपना आखरी T20 मुकाबला भारत के लिए खेला था।

इस खिलाड़ी ने भारत के लिए अब तक दो वनडे और दो टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। एकदिवसीय क्रिकेट में इस खिलाड़ी के बल्ले से 24 रन निकले हैं। जबकि T20 में में इस खिलाड़ी ने 133 रन बनाने के साथ पांच विकेट भी चटकाए हैं।

भारतीय टीम में वापसी की जगी उम्मीद

वेंकटेश अय्यर मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं और उनको लेकर चयनकर्ताओं में कोई सुगबुगाहट भी नहीं है। लेकिन आप जब उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मध्यप्रदेश के लिए कमाल का प्रदर्शन किया है तब एक बार फिर चयनकर्ता इस खिलाड़ी के बारे में जरूर सोचेंगे। उन्होंने राजस्थान के खिलाफ मध्य प्रदेश के लिए 31 गेंदों पर 62 रनों की धुआंधार पारी खेली। साथ ही 4 ओवर में 20 रन देकर 6 विकेट भी हासिल किए हैं।

ये भी पढ़े- अगर इन 11 धुरंधर खिलाड़ियों के साथ उतरी भारतीय टीम, तो T20 वर्ल्ड कप जीतने की बनेगी प्रबल दावेदार