IND vs SA: 1 नो बॉल ने तोड़ा विश्व कप का सपना, रोमांचक मुकाबले में आखिरी गेंद पर हारा भारत

ICC Women’s World Cup : भारतीय महिला टीम का वर्ल्ड कप जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया। लीग के आखिरी मुकाबले में साउथ अफ्रीका पर भारतीय महिला टीम को हर हाल में जीत चाहिए थी, लेकिन यह सपना अधूरा रह गया और टीम इंडिया वर्ल्ड कप के सेमीफाइन की दौड़ से बाहर हो गई है।

भारतीय महिला टीम ने दिया था 274 रन का लक्ष्य (ICC Women’s World Cup)

टॅास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आयी भारतीय महिला टीम की तरफ से मिताली राज, शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना की हाफ सेंचुरी जड़ दिया। भारत की ओर से स्मृति मंधाना ने 71, शेफाली वर्मा ने 53 रन बनाए. इनके अलावा कप्तान मिताली राज ने 68, उपकप्तान हरमनप्रीत कौर ने 48 रनों की पारी खेली। इन्हीं खिलाड़ियों के दम पर अफ्रीका को दिया 275 रनों का लक्ष्य दिया।

2 167

इसके जवाब में आयी साउथ अफ्रीका की तरफ से वोल्वार्ड 80 रन (79 गेंद) और मिगनन डु प्रीज 52 रन (63 गेंद) की  हाफ सेंचुरी के दम पर 3 विकेट शेष रहते हुए आखिरी गेंद पर लक्ष्य हासिल कर लिया।

आखिरी ओवर में भारी पड़ गई 1 नो-बॉल 

मैच के आखिरी ओवर में साउथ अफ्रीका की टीम को जीत के लिए 7 रन की जरूरत थे। भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने आखिरी ओवर डाला। इस ओवर की दूसरी गेंद पर त्रिशा चेट्टी दूसरा रन चुराने के चक्कर में हरमनप्रीत कौर के सटीक थ्रो का शिकार हुईं।

वहीं ओवर की 5वीं गेंद पर दीप्ति शर्मा ने प्रीज को कौर के हाथों कैच आउट कराया। ऐसे में जीत की उम्मीद जाग गई थी, हालांकि दुर्भाग्यवश यह गेंद नो-बॉल रही। ऐसे में ना ही विकेट मिला, एक रन एक्स्ट्रा भी गया और फ्री-हिट भी मिली। इसके बाद आखिरी दो गेंदों पर साउथ अफ्रीका ने दो रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया।

जानिए किन टीमों के बीच होगा महिला वर्ल्ड कप (ICC Women’s World Cup) का सेमीफाइनल मुकाबला 

2 168

साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली हार के बाद अब टीम इंडिया सेमीफाइनल के दौड़ से बाहर हो गई है। ऐसे में अब यह तय हो गया है कि महिला वर्ल्डकप के सेमीफाइनल किन टीमों के बीच खेले जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत वेस्टइंडीज़ से होनी है, जबकि साउथ अफ्रीका की भिड़ंत इंग्लैंड के साथ होनी है।

ये भी पढ़ें- IPL: 2008 से 2021 तक इन खिलाड़ियों के नाम रही आईपीएल पर्पल कैप, देखिए पूरी लिस्ट