ICC Women’s World Cup : भारतीय महिला टीम का वर्ल्ड कप जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया। लीग के आखिरी मुकाबले में साउथ अफ्रीका पर भारतीय महिला टीम को हर हाल में जीत चाहिए थी, लेकिन यह सपना अधूरा रह गया और टीम इंडिया वर्ल्ड कप के सेमीफाइन की दौड़ से बाहर हो गई है।
Update: India’s campaign in the #CWC22 comes to an end. South Africa needed 1 off the final ball and managed to score the winning run.
Details ▶️ https://t.co/BWw8yYwlOS#TeamIndia | #CWC22 | #INDvSA pic.twitter.com/1EoGNKtujO
— BCCI Women (@BCCIWomen) March 27, 2022
भारतीय महिला टीम ने दिया था 274 रन का लक्ष्य (ICC Women’s World Cup)
टॅास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आयी भारतीय महिला टीम की तरफ से मिताली राज, शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना की हाफ सेंचुरी जड़ दिया। भारत की ओर से स्मृति मंधाना ने 71, शेफाली वर्मा ने 53 रन बनाए. इनके अलावा कप्तान मिताली राज ने 68, उपकप्तान हरमनप्रीत कौर ने 48 रनों की पारी खेली। इन्हीं खिलाड़ियों के दम पर अफ्रीका को दिया 275 रनों का लक्ष्य दिया।
इसके जवाब में आयी साउथ अफ्रीका की तरफ से वोल्वार्ड 80 रन (79 गेंद) और मिगनन डु प्रीज 52 रन (63 गेंद) की हाफ सेंचुरी के दम पर 3 विकेट शेष रहते हुए आखिरी गेंद पर लक्ष्य हासिल कर लिया।
आखिरी ओवर में भारी पड़ गई 1 नो-बॉल
Uh-oh
The 5th ball bowled by Deepti, which fetched a wicket, has now been declared a No Ball for overstepping.— BCCI Women (@BCCIWomen) March 27, 2022
मैच के आखिरी ओवर में साउथ अफ्रीका की टीम को जीत के लिए 7 रन की जरूरत थे। भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने आखिरी ओवर डाला। इस ओवर की दूसरी गेंद पर त्रिशा चेट्टी दूसरा रन चुराने के चक्कर में हरमनप्रीत कौर के सटीक थ्रो का शिकार हुईं।
वहीं ओवर की 5वीं गेंद पर दीप्ति शर्मा ने प्रीज को कौर के हाथों कैच आउट कराया। ऐसे में जीत की उम्मीद जाग गई थी, हालांकि दुर्भाग्यवश यह गेंद नो-बॉल रही। ऐसे में ना ही विकेट मिला, एक रन एक्स्ट्रा भी गया और फ्री-हिट भी मिली। इसके बाद आखिरी दो गेंदों पर साउथ अफ्रीका ने दो रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया।
जानिए किन टीमों के बीच होगा महिला वर्ल्ड कप (ICC Women’s World Cup) का सेमीफाइनल मुकाबला
साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली हार के बाद अब टीम इंडिया सेमीफाइनल के दौड़ से बाहर हो गई है। ऐसे में अब यह तय हो गया है कि महिला वर्ल्डकप के सेमीफाइनल किन टीमों के बीच खेले जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत वेस्टइंडीज़ से होनी है, जबकि साउथ अफ्रीका की भिड़ंत इंग्लैंड के साथ होनी है।