Team India का 2022 का शेड्यूल बेहद बिजी, टी20 वर्ल्ड कप से पहले ये खतरनाक टीम करेगी भारत दौरा

इंडियन प्रीमियर लीग का 15वां सीजन खेला जा चुका है। बावजूद इसके Team India के खिलाड़ियों को अधिक दिन की फुर्सत का मौका नहीं मिला है।

Team India को 9 जून से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच टी-20 मुकाबलों की घरेलू सीरीज खेलनी है। इसके बाद Team India को कई टीमों से क्रिकेट के मैदान में रूबरू होना है और इसी साल टीम इंडिया को अक्टूबर-नवंबर माह में आस्ट्रेलिया की सरजमीं पर आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में भी भाग लेना है।

सितंबर में भारत दौरे पर आएगी आस्ट्रेलिया

aus t20आपको बताते चलें कि साल 2022 यानी कि इसी साल के सितंबर महीने में क्रिकेट आस्ट्रेलिया की टीम भारत दौरे पर होगी। यहां पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीमित ओवरों की खेली जाएगी।

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के इस दौरे के लिए शेड्यूल का औपचारिक ऐलान किया है। तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी। ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर 16 अक्टूबर से 13 नवंबर के बीच आईसीसी T20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाएगा। टूर्नामेंट से पहले वे वेस्टइंडीज इंग्लैंड के खिलाफ डोमेस्टिक सीरीज खेलने करेंगे।

दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 क्रिकेट खेलेगी ऑस्ट्रेलिया

Mitchell Starc of Australia

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जानकारी देते हुए ऐलान किया है कि कंगारू टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ गोल्ड कोस्ट पर दो टी-20 मुकाबले और ब्रिसबेन एवं कैनबरा में इंग्लैंड के विरुद्ध तीन टी-20 मुकाबले खेलेगा और नवंबर माह के आखिरी में वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम टी-20 वर्ल्ड कप के बाद तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज के लिए इंग्लैंड की मेजबानी करेगा।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के मुताबिक क्रिसमस से पहले ब्रिसबेन बॉक्सिंग डे टेस्ट और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरुआती टेस्ट की घरेलू सरजमीं पर मेजबानी करेगा।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के CEO का रिएक्शन

ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम दिसंबर माह में भारत दौरे पर आने से पहले साल 2022 में बर्मिंघम में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में भी प्रतिभाग करेंगी।

आस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निक हॉकले ने किस बात की उम्मीद जताई है कि क्रिकेट आस्ट्रेलिया की पुरुष और महिला टीमें आगामी 12 महीनों में अपने T20 खिताब को डिफेंड कर सकते हैं।

उन्होंने कहा, ‘मैं इस अवसर के लिए नंबर 1 रैंकिंग वाली महिला टीम को शुभकामनाएं देना चाहता हूं, क्योंकि वे राष्ट्रमंडल खेलों के लिए आयरलैंड और बाद में इंग्लैंड जाएंगी। यह टीम के लिए एक रोमांचक आठ महीने की शुरूआत है जिसमें भारत का दौरा भी शामिल है।” उन्होंने अपने बयान में आगे कहा कि कोरोनावायरस के कारण प्रतिबंधों में ढील दिए जाने के बाद पिछले सालों की अपेक्षा में इस वर्ष कार्यक्रम को थोड़ा आसान किया गया है।

ये भी पढ़ें- साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में संजू सैमसन को क्यों नहीं मिली जगह? हरभजन सिंह ने बतायी बड़ी वजह