Ind vs Wi: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला वनडे मैच खेलने जा रही है। पहले वनडे मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा कई खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं।
टेस्ट सीरीज में मिली जीत के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अब वनडे सीरीज का आगाज जीत के साथ करना चाहेंगे। आज आपको हम वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच के लिए भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में बताने जा रहे हैं।
इन बल्लेबाजों को मिल सकता है मौका
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम की पारी की शुरुआत कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल करेंगे। जबकि तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए पूर्व कप्तान विराट कोहली को भेजा जाएगा। रोहित शर्मा संजू सैमसन विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए भेज सकते हैं।
अगर संजू सैसमन को नंबर 4 पर मौका दिया जाता है तो माना जा रहा है कि रोहित शर्मा अपने चहेते खिलाड़ी ईशान किशन को प्लेइंग 11 से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं।
ये भी पढ़ें- रोहित- ईशान ने बल्ले से मचाया तूफान तो अश्विन की फिरकी का दिखा कमाल, जीत के लिए टीम इंडिया को चाहिए 8 विकेट
नंबर पांच पर हार्दिक पांड्या ऑलराउंडर की भूमिका में नजर आएंगे। तो छठे नंबर पर रविंद्र जडेजा अपनी गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं।
इस तेज गेंदबाज की हो सकती है वापसी
आपको बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में अक्षर पटेल को स्पिन गेंदबाज और निचले क्रम के बल्लेबाज के रूप में सातवें नंबर पर मौका दिया जा सकता है। जिसके बाद गेंदबाजी की बात करें तो स्पिनर में चहल की जगह कुलदीप यादव को शामिल किया जा सकता है।
तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी मोहम्मद सिराज संभालेंगे। सिराज के अलावा टीम इंडिया में तेज गेंदबाज उमरान मलिक की भी वापसी हो सकती है।