IND vs WI: रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन करेंगे ओपनिंग, ऐसे हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11

साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली करारी के हार टीम इंडिया अब वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने के लिए तैयार है। इस सीरीज का पहला मैच आज, 6 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है।

भारतीय टीम रोहित शर्मा की अगुआई करेंगे। वहीं सीरीज शुरू होने से पहले टीम में कोविड-19 के मामले सामने आए। ऐसे में टीम इंडिया में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

रोहित के साथ ईशान किशन करेंगे ओपनिंग

ईशान किशन

गौरतलब है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया के बल्लेबाज शिखर धवन, श्रेयस अय्यर के अलावा युवा ऋतुराज गायकवाड़ कोरोना संक्रमित हो गए थे।

ऐसे में उनकी गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा के पास ईशान किशन के रूप में एक नया ओपनिंग पार्टनर होगा। इसको लेकर खुद कप्तान रोहित शर्मा ने पुष्टि की है। रोहित शर्मा ने कहा है कि ईशान किशन को टीम में शामिल किया गया है और वह नई गेंद का सामना करेंगे।

प्रेस कांफ्रेंस में ये बोले कप्तान रोहित शर्मा

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने प्री मैच कांफ्रेंस में कहा कि भारतीय स्क्वाड के पास ईशान किशन ही एकमात्र मौजूद विकल्प है। वह वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में ओपनिंग करेंगे।

मयंक अग्रवाल अभी भी आइसोलेशन में हैं। कुछ नियम हैं, यात्रा करने वाले खिलाड़ियों को अलग रखा जाता है। हमें इनका पालन करना होगा। ऐसे में ईशान ही सलामी बल्लेबाज होंगे, बस उन्हें कोई इंजरी न हो।

सूर्यकुमार यादव नंबर-5 पर कर सकते हैं बल्लेबाज

Suryakumar Yadav

वहीं तीसरे नंबर पर विराट कोहली बल्लेबाजी करेंगे। इसके बाद चौथे नंबर पर ऋषभ पंत बल्लेबाजी को उतरेंगे। सूर्यकुमार यादव की भी जगह पक्की है और वह नंबर 5 पर बल्लेबाजी करेंगे। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में खेले गए एकमात्र एकदिवसीय मैच में 32 गेंदों पर 39 रन बनाए थे।

चहल-कुलदीप की जोड़ी मचा सकती है धमाल

kuldeep aur chahal

वहीं टीम इंडिया के अंतिम 11 में जिन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। उनमें शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर हैं। इन दोनों ने ही हाल ही में खत्म हुई साउथ अफ्रीका सीरीज में शानदार खेल का प्रदर्शन किया।

इसके अलावा बतौर आलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिल सकता है। वहीं युजवेंद्र चहल के साथ कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है।

पहले वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-XI:

रोहित शर्मा, ईशान किशन, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, वॉशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर।

ये भी पढ़ें- IND vs WI: आज होगा भारत और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबला, जानिए कब-कहां और कैसे देखें मैच की LIVE स्ट्रीमिंग