भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का आगाज आज, 16 फरवरी से होने जा रहा है। T20 सीरीज का पहला मुकाबला 16 फरवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। ऐसे में बस हर क्रिकेट फैंस के जेहन में एक ही सवाल है कि पहले टी-20 मुकाबले में Team India किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरेगी।
ये सवाल वाकई में लाजमी है क्योंकि Team India के पास कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो अंतिम 11 में शामिल होने की पूरी योग्यता रखते हैं। मगर कुछ खिलाड़ियों को हर हाल में बेंच पर बैठना होगा। ऐसे में आइए जानते हैं रोहित शर्मा की कप्तानी में Team India वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगी।
कुछ ऐसा होगा Team India का बल्लेबाजी क्रम
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और ईशान किशन (Ishan Kishan) सलामी बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर उतरेंगे। जबकि नंबर 3 पर भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का आना तय है।
दूसरी तरफ नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant)आ सकते हैं। नंबर पांच पर बैटिंग के लिए सूर्यकुमार यादव की जगह पक्की मानी जा रही। मगर नंबर 6 पर दीपक हुड्डा और श्रेयस अय्यर में से किसी एक ही को मौका मिलने के आसार नजर आ रहे हैं। ऐसे में नंबर 7 पर बल्लेबाजी के लिए शार्दुल ठाकुर होंगे और नंबर आठ पर बल्लेबाजी के लिए दीपक चाहर आएंगे।
रवि बिश्नोई को भी मिल सकता है मौका
9 वे नंबर पर मोहम्मद सिराज भुवनेश्वर कुमार को बल्लेबाजी का मौका दिया जा सकता है। वहीं, हर्षल पटेल भी प्लेइंग इलेवन में जगह पाने के हकदार नजर आ रहे हैं। स्पिन गेंदबाज के तौर पर यजुवेंद्र चहल और वाशिंगटन सुंदर के चोटिल होने के बाद टी-20 टीम में शामिल किए गए कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को मौका मिल सकता है।
लेकिन अगर टीम प्रबंधन पहले टी-20 मुकाबले में युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को मौका दे दे तो किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने आईपीएल और डोमेस्टिक क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
पहले टी20 मैच के लिए Team India की संभावित प्लेइंग इलेवन
टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, रिषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर/दीपक हुड्डा, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार/मोहम्मद सिराज/हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल/रवि बिश्नोई और कुलदीप यादव।