T20 World Cup: भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को T20 World Cup का मैच खेला जाना है। भारत इस मैच को जीत पिछले वर्ल्ड कप की हार का बदला लेना चाहेगी। टीम स्क्वाड की भी घोषणा हो चुकी हैं। पाकिस्तान के खिलाफ टी20I वर्ल्ड कप में ऐसी नज़र आ सकती हैं भारत की प्लेइंग इलेवन।
1. रोहित शर्मा
कप्तान रोहित शर्मा ने एशिया कप ने श्रीलंका के खिलाफ एक अच्छी पारी खेल कुछ वापसी की हैं। उम्मीद है कि रोहित शर्मा T20 World Cup में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ अपने आंकड़े अच्छा करना चाहेंगे। साथ ही भारत को एक अच्छी शुरुआत देंगे। पिछले वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के सामने वो बिना खाता खोले आउट हो गए थे।
2. के एल राहुल
के एल राहुल भी आखिरकार एशिया कप के अंतिम मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ फॉर्म में दिखे। जहां उन्होंने काफी समय बाद अर्धशतकीय पारी खेली। उम्मीद है कि अब राहुल अपने फॉर्म को बरकरार रखते हुए कैप्टन रोहित के साथ पिछले वर्ल्ड कप की कड़वी यादों को भुला पाकिस्तान के खिलाफ एक अच्छी पारी खेलना चाहेंगे।
3. विराट कोहली
एक खिलाड़ी जिसके फॉर्म में आने की सबको उम्मीद थी वह थे विराट कोहली। आखिरकार किंग कोहली ने अपने शतक के सूखे को खत्म करते हुए अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप में शतक लगाया। उनका ये शतक लगभग तीन साल बाद आया। विराट ने एकदम सही समय पर वापसी की हैं।पकिस्तान के खिलाफ वैसे भी उनका बल्ला हमेशा बोलता है।ऐसे में वह नंबर तीन में खेलते नज़र आयेंगे।
4. सूर्यकुमार यादव
भारत के 360 डिग्री प्लेयर ने इस साल टी20I में बेहतरीन बल्लेबाजी की हैं। जहां उनके बल्ले से एक शतक भी आया हैं। जब सूर्या का बल्ला चलता है तो लगभग हर गेंदबाज के पास कोई जवाब नहीं होता। वह मैदान के हर एक कोने में शॉट लगाने का दमखम रखते है। साथ ही जबरदस्त स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करना पसंद करते है। ऐसे में वह टीम में नंबर चार में खेलते नज़र आयेंगे।
5. हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या भारत के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे है। चाहे बल्ले से हो या गेंद से हाल में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। वह भारत के लिए बतौर ऑल राउंडर पहली पसंद होंगे। टीम उनका इस्तेमाल नंबर पांच पर करेगी। साथ ही उनसे चार ओवर का कोटा भी पूरा कराएगी। हार्दिक टीम के लिए चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ एक्स फैक्टर हो सकते हैं।
6. दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक को एक फिनिशर और विकेटकीपर के तौर पर टीम में जगह मिली है। उनका अनुभव टीम के बहुत काम आ सकता हैं। साथ ही अंतिम के ओवर में वह टीम के लिए कुछ अहम रन जोड़ सकते है और बड़े लक्ष्य का पीछा करने में भी मदद कर सकते हैं। पाकिस्तान के खिलाफ ऋषभ के बदले टीम उनपर भरोसा जता सकती हैं।
7. दीपक हुड्डा
दीपक हुड्डा टीम की बल्लेबाजी को गहराई प्रदान करेंगे। इस साल उनका टी 20I में प्रदर्शन शानदार रहा हैं। ऐसे में उन्हें भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती हैं। उम्मीद है कि रोहित शर्मा उनसे भी कुछ ओवर डलवाएंगे। दीपक ने अभी तक टीम के लिए अच्छी गेंदबाजी भी की हैं।
8.भुवनेश्वर कुमार
भुवनेश्वर कुमार एक बेहतरीन पावरप्ले गेंदबाज है। पावरप्ले में वह अक्सर भारत को सफलता दिलाते हैं। ऐसे में उनका भी प्लेइंग इलेवन में होना तय है। रोहित शर्मा उनसे पावरप्ले में गेंदबाजी करवा सकते है। साथ ही स्लॉग ओवर में भी।
9.हर्षल पटेल
पटेल ने चोट से वापसी कर ली है। पटेल एक बेहतरीन डेथ ओवर गेंदबाज है। एशिया कप में भारत को डेथ ओवर गेंदबाजी की बहुत कमी महसूस हुई थी। हर्षल की वापसी से वह परेशानी दूर हो जाएगी। इस साल उन्होंने 15 मैच में 19 विकेट लिए हैं।
10. जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह मौजूदा समय में भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज है। खासकर अंत के ओवरों में उनकी सटीक यॉर्कर विपक्षी टीम को मुश्किल में डाल देती है। बुमराह का भी प्लेइंग इलेवन में होना तय हैं। उनकी और हर्षल की जोड़ी अंत के ओवरों में कमाल कर सकती हैं।
11. युजवेंद्र चहल
चहल भारत के मुख्य स्पिन गेंदबाज होंगे। उनके साथ दीपक हुडा दो से तीन ओवर निकाल सकते हैं। इस साल उन्होंने खेल के सबसे छोटे प्रारूप में 16 मैच में 19 विकेट लिए है। उनका भी पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग इलेवन होना तय हैं।