पाकिस्तान के खिलाफ ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11, सूर्या हुए बाहर, केएल की जगह इन्हें मिला मौका

30 अगस्त से एशिया कप का आगाज हो चुका है। एक तरफ जहां पहले मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने नेपाल को 238 रन से मात दे दिया तो वहीं अब पाकिस्तान टीम को अपना अगला मैच आज, 2 सितंबर को टीम इंडिया के खिलाफ खेलना है।

इस मुकाबले को लेकर दुनिया भर के क्रिकेट फैंस के बीच गजब की दीवानगी देखने को मिल रही है। वहीं अब यह बड़ा सवाल यह है कि इस महामुकाबले में भारत की प्लेइंग इलेवन क्या होगी। आइए इस लेख में प्रश्न पर बात करने की कोशिश करते हैं।

सूर्यकुमार यादव हो सकते हैं प्लेइंग इलेवन से बाहर

गौरतलब है कि आज  पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले में टीम इंडिया का आगाज शुभमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा कर सकते हैं। इसके बाद नंबर 3 पर विराट कोहली खेलने आयेंगे।

वहीं नम्बर चार पर लंबे समय बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने वाले श्रेयस अय्यर को खेलने का मौका मिलेगा। हालांकि सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग 11 से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

वहीं केएल राहुल की जगह बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ईशान किशन बल्लेबाजी करने आएंगे। केएल राहुल एशिया कप के पहले दो मैच में आराम करेंगे। इसके अलावा मैच को फिनिश करने की जिम्मेदारी उपकप्तान हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा पर होगी.

ऐसी हो सकती है भारतीय गेंदबाजी यूनिट

अगर भारतीय गेंदबाज के क्रम पर नजर डाला जाए तो भारतीय टीम मैनेजमेंट मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह को मौका दे सकती है।

इसके अलावा स्पिनर के तौर पर हरफनमौला खिलाडी अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा को मौका मिल सकता है। कुलदीप यादव को मौका इसलिए नही मिलने वाला है क्योंकि पिच रिस्ट स्पिनर को सपोर्ट नही करेगी।

एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारत की संभावित Playing XI

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

ये भी पढ़ें- एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम का हुआ ऐलान, जानिए किसे मिली जगह और कौन बना कप्तान