एशिया कप 2022 में पाकिस्तान को अपने पहले मुकाबले में मात देने के बाद Team India सुपर 4 के दो मुकाबले हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। ऐसे में अब उसे केवल आज अफगानिस्तान के खिलाफ औपचारिक मुकाबला खेलना है। इस मुकाबले में जीत दर्ज करते हुए Team India टूर्नामेंट से विदाई चाहेगी।
Team India के खिलाफ इस मुकाबले में अफगानिस्तान है जिसने कल के मुकाबले में पाकिस्तान को जीत के लिए नाकों चने चबाने को मजबूर किया था। ऐसे में इस मुकाबले में भी टीम इंडिया की राह आसान नहीं होने वाली है। लेकिन फिर भी Team India के कप्तान रोहित शर्मा इस मुकाबले के लिए टीम में कुछ बदलाव करके टीम को जीत दिलाने का प्रयास करेंगे। वहीं दूसरी तरफ अफगानिस्तान की टीम भी टूर्नामेंट का जीत के साथ सकारात्मक अंत करना चाहेगी।
आज यानी कि 8 सितंबर को भारत और अफगानिस्तान की टीमें एशिया कप में अपना आखिरी मुकाबला खेलने दुबई के मैदान में उतरेंगी। अगर इस मैच से पहले भारतीय टीम की बात करें तो भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस मुकाबले में कुछ बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकते हैं खासतौर पर गेंदबाजी में। इस मुकाबले में टीम इंडिया की गेंदबाजी में एक बड़ा फेरबदल देखने को मिल सकता है।
ऐसा हो सकता है Team India का गेंदबाजी क्रम
Team India को श्रीलंका के खिलाफ तीसरे गेंदबाज की कमी से जूझना पड़ा। टीम में शामिल आवेश खान प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना सके थे। ऐसे में हार्दिक पांड्या को तीसरे तेज गेंदबाज की कमी को पूरा करना पड़ा। लेकिन हार्दिक मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन करने में नाकाम रहे।
अफगानिस्तान के खिलाफ तेज गेंदबाज के रूप में भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह का खेलना कंफर्म है। इसके अलावा पिछले मुकाबले में रविचंद्रन अश्विन ने बल्ले और गेंद दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन किया था। ऐसे में एक बार फिर कप्तान रोहित शर्मा उनके उपर भरोसा जता सकते हैं।
दिनेश कार्तिक की हो सकती है प्लेइंग इलेवन में वापसी
पिछले दो मुकाबलों में करारी हार मिलने के बाद टीम प्रबंधन इस मुकाबले के लिए ऋषभ पंत की छुट्टी कर सकती है ऐसे में दिनेश कार्तिक को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।
वहीं लगातार बल्ले से फ्लॉप हो रहे दीपक हुडा की जगह अक्षर पटेल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। पटेल बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी माहिर हैं। बात करें अगर स्पिन गेंदबाजी की तो यजुवेंद्र चहल और आर अश्विन टीम में बरकरार रहेंगे ऐसी उम्मीद जताई जा रही है।
अफगानिस्तान की टीम में बदलाव की संभावना है बिल्कुल ना के बराबर
अपने पिछले मुकाबले में पाकिस्तान की टीम को जीत के लिए नाक रगड़ने पर मजबूर करने वाली अफगानिस्तान की टीम भारत के खिलाफ टीम में कोई बदलाव करेगी ऐसी संभावना बिल्कुल ना के बराबर है। क्योंकि उसके अधिकतर गेंदबाजों ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है।
अफगानिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल।